TVS कंपनी की बाईक लोगों को काफी पसंद आती है. भारत में इस कंपनी की कई सारी बाइक और स्कूटर है. इसी में भारत के लोग TVS Ntorq 125 को भी काफी पसंद करते है. बता दें ग्राहक इस स्कूटर को इसके बेहतरीन स्पोर्टी डिज़ाइन के लिए पसंद करते है.

इस स्कूटर में कंपनी ने बेहतरीन परफॉर्मेंस के साथ ही आधुनिक फीचर्स भी दिए है जो कि इस स्कूटर को और अधिक अच्छा बनाते है.तो चलिए हम आपको बताते है कि इस स्कूटर में क्या-क्या है खास.

TVS: आकर्षक, स्पोर्टी और प्रैक्टिकल डिज़ाइन

बता दें कि इस TVS Ntorq 125 को अर्बन कम्यूटिंग के लिए बनाया गया है. इस स्कूटर के स्पोर्टी लुक और एग्रेसिव डिज़ाइन के कारण युवा इसको काफी पसंद करते है. इसी के साथ ही टीवीएस की Ntorq 125 में शार्प लाइन और सलोपड सीट दी गई है.

इसी खास बात यह कि यह एयरोडायनामिक बॉडी के साथ आती है. जिसके कारण यह स्कूटर बेहतरीन परफॉर्मेंस और एफिशिंएसी भी देती है. कंपनी ने टीवीएस Ntorq 125 में LED हेडलाइट और टेल लाइट दी है. जो कि इसे और भी खास बनाती हैं.

इस सब चीजों के साथ कंपनी ने इस स्कूटर में कई सारे आकर्षक और आधुनिक फीचर्स भी दिए है. कंपनी TVS Ntorq 125 में पूरा डिजिटल इंस्टूमेंट कंसोल भी दिया है. जो कि इस स्कूटर को बेहतरीन स्टाइल के स्पीड, फ्यूज लेवल और ट्रिप जैसी काफी जरुरी जानकारी को बताता है.

इसी के साथ ही इस स्कूटर में कंपनी ने लगभग 20 लीटर की स्टोरेज भी दिया है.इसके अलावा इसमें आपको 155mm की ग्राउंड क्लीयरेंस देखने को मिल जाती है. जो कि काफी अच्छी बात हैं.

पावरफुल परफॉरमेंस के साथ मिलेगा 47 kmpl का माइलेज :

कंपनी ने इस स्कूटर को केवल बेहरीन स्पोर्टी लुक के लिए ही नहीं बल्कि एक तगड़े परफॉरमेंस के लिए बनाया है.

कंपनी ने इसमें 124.8cc का इंजन दिया है. जो कि 9.5ps की पावर के साथ 7000rpm पर लगभग 10.6Nm का पीक टार्क पैदा करती है.

इतने बेहतरीन इंजन के साथ आपको इसमें 47kmpl का मालइलेज मिल जाता है. इसी के साथ इसी सबसे खास बात यह है कि इसमें आपको डिस्क ब्रेक का भी सिस्टम दिया गया हैं.

क्या है कीमत :

भारतीय बाजार में यह स्कूटर सभी ग्राहकों को एक किफायती कीमत पर मिल जाएगी. TVS Ntorq 125 बेस वैरिएंट की बात करें को यह आपको भारतीय बाजार में एक्स शोरुम लगभग 86,841 रुपये की मिल जाएगी, लेकिन इसके टॉप वैरिएंट की बात करें को वह आपको लगभग 1.06 लाख रुपये की एक्स शोरुम कीमत पर मिल जाएगी. इसको आप EMI पर भी ले सकते हैं.

ALSO READ: जोर-शोर से हुआ था लांच बंद हो गया बुलेट 350 का ये वेरिएंट और कलर, जानिए क्या है इसके पीछे की वजह