Royal Enfield Hunter 350 : बाइक लेने का सपना तो सभी रखते हैं. लेकिन इनकी कीमत इतनी ज्यादा होती है कि आम आदमी तो इन्हें खरीद नहीं सकता है. लेकिन अब आप Royal Enfield की Hunter 350 को अपने घर ला सकते हैं. यह बाइक लोगों को काफी ज्यादा पसंद आती है.

इसमें कंपनी ने काफी पावर फुल इंजन दिया है. जिसको चलाने में काफी बेहतरीन अनुभव आता हैं. अगर आप भी इस बाइक को लेना चाहते हैं तो आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताएं कि आप केवल 20 हजार रुपये देकर इस बाइक को अपने घर कैसे ला सकते हैं.

Hunter 350 का इंजन :

Hunter 350 में कंपनी 349 CC का सिंगल-सिलेंडर दिया है जो कि एयर-कूल्ड और फ्यूल-इंजेक्टेड हैं. यह इंजन 20.4BHP की पावर के साथ 27 NM का टॉर्क जनरेट करने के लिए सक्षम हैं. इस बाइक में आपको 5 स्पीड गियरबॉक्स दिया गया हैं.

क्या कीमत है Royal Enfield Hunter 350 :

Hunter 350 के एक्स शोरुम कीमत की बात करें तो वह 1 लाख 50 हजार रुपये है लेकिन आप जब इस बाइक को खरीदते है तो इसकी ऑन-रोड कीमत 1 लाख 73 हजार रुपये हो जाती है. ऐसा इस कार क्याकि जब आप बाइक लेते हैं.

तो उसमें 12 हजार रुपये RTO चार्ज, 10 हजार रुपये का इंशयोरेंस और 9 हजार रुपये में अन्य कई खर्चों को जोड़ा जाता हैं. लेकिन इस बाइर को आप केवल 20 हजार रुपये की डाउन पेमेंट देखकर भी अपने घर ला सकते हैं. जिसके बाद आपको हर महीने EMI भरनी होगी.

20 हजार की डाउन पेमेंट के बाद देनी होगी इतनी EMI :

मान लिजिए की आप इस बाइक को लेने के लिए 20 हजार रुपये की डाउन पेमेंट करते है और बाकी के बचे हुए 1 लाख 53 हजार रुपये का 3 साल के लिए बैंक से लोन लेते है जो कि आपको 9 प्रतिशत की ब्याज दर पर मिलेगा.

इस हिसाब से आपको हर महीने 5,100 रुपये की EMI देनी होगी और आप 3 साल बाद बैंक को 30 हजार रुपये केवल ब्याज के दे देंगे. जिसके बाद यह बाइक आपको कुल 2 लाख रुपये की पड़ेगी .

ये भी पढ़े :- Apple लवर्स की हुई बल्ले-बल्ले, नोएडा में कंपनी खोल रही है अपना नया Apple स्टोर