Reliance AC : गर्मी के मौसम में अगर घर में AC लगी होती है तो एक अलग ही बात होती है लेकिन एक अच्छी AC महंगी तो होती ही है इसी के साथ इनका बिल भी काफी ज्यादा आता है। लेकिन अगर आप भी इस गर्मी अपने घर में एक नया AC लगवाने की सोच रहे तो आपके लिए एक बड़ी खबर है।

दरअसल रिलांयस कंपनी भारतीय बाजार में अपनी नई AC को पेश कर दिया है। जो कि काफी ज्यादा किफायती है। अगर आप भी अपने घर में रिलायंस की एसी लगवाना चाहते हैं तो आप रिलायंस डिजिटल से इसको खरीद सके हैं। लेकिन खरीदने से पहले हम आपको इन AC के बारे में आपको कुछ खास जानकारी दें देते हैं जिसके बाद आपको यह और भी ज्यादा पसंद आने वाली हैं।

Reliance AC की विशेषताएं और स्पेसिफिकेशन्स :

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि Reliance AC में बाकी एसी के मुकाबले ज्यादा आधुनिक फीचर्स मिल जाते हैं। जो आप के लिए ज्यादा सुविधाजनक हो सकते हैं। Reliance AC में एंटी-रस्ट आउटडोर यूनिट्स केसिंग, एंटी-फंगल, हाई क्वालिटी इनर ग्रूव्ड कॉपर ट्यूब्स जैसे काफी बेहतरीन फीचर्स मिल जाते हैं।

इसके साथ ही Reliance AC में कई तरह के वैरिएंट भी शामिल किए गए हैं। जिसमें आप 1 टन, 1.5 टन के साथ 2 टन का एसी ले सकते हैं। जो आपके बड़े से बड़े कमरे को मिनटों में ठंडा कर देंगी।

Reliance AC के कमाल के फीचर्स और सुविधाएं :

Reliance AC की सबसे ज्यादा खास बात यह है कि इसमें आपको कई तरह के बेहतरीन फीचर्स मिल जाते है जिसमें आपको स्मार्ट कंट्रोल सिस्टम मिल जाता है जिससे आप अपने एसी को अपने स्मार्ट फोन से ही कंट्रोल कर सकते हैं।

इसी के साथ ही वॉइस कमांड से भी इसे कंट्रोल कर सकते हैं। Reliance AC में ऊर्जा-कुशल इन्वर्टर तकनीक का उपयोग किया गया है जिससे यह कम से कम बिजली की खपत करने वाली है इस हिसाब आपका बिल भी काफी कम आने वाला है।

Reliance AC की कीमत और वैरिएंट :

सबसे पहले हम Reliance AC के वैरिएंट के बारे में आपको जानकारी दें देते है। इन एसी में आप अपने कमरे के हिसाब से 1, 1.5 और 2 टन के एसी ले सकते हैं। वही इनकी कीमत की बात करें तो वह केवल 12 हजार रुपये से शुरु होकर 20 हजार रुपये तक जाती है जिन्हें आप काफी आसानी से ले सकते हैं।

ये भी पढ़े :- अगर आपका भी बैंक में है Account, तो 15 मई से पहले करा ले ये काम नहीं तो बैंक लगा सकती है पेनाल्टी