भारतीय बाजार में एक्टिव नॉइज कैंसिलेशन यानी ANC और एनवायरनमेंटल नॉइज कैंसिलेशन यानी ENC को सपोर्ट करने वाले Boult Fluid X and Fluid X Pro ओवर द ईयर हेडफोन्स लॉन्च हो गए हैं। फास्ट चार्जिंग को ऑफर करने वाले यह फोन लंबे समय तक चलते हैं।

Boult Fluid X and Fluid X Pro: कीमत

Boult Fluid X and Fluid X Pro Headphone के कीमत की बात करें तो क्रमशः यह 5,999 और 7,999 रूपए की कीमत में आते हैं। हालांकि, अभी आपके पास इन हेडफोन्स को खरीदने का बेहतरीन मौका है।

बोल्ट फ्ल्यूडएक्स हेडफोन Amazon पर केवल 2,299 और बोल्ट फ्ल्यूडएक्स प्रो हेडफोन केवल 2,499 रूपए की कीमत पर ऑफर किया जा रहा है। कलर ऑप्शन की बात करें तो इसका बेस वर्जन ब्लैक ग्रीन और आइवरी व्हाइट कलर ऑप्शन में उपलब्ध है, जबकि इसका प्रो वर्जन रेवेन ब्लैक और स्किन बेज शेड्स में ऑफर किया जा रहा है।

फीचर्स हैं काफी खास

यह भी पढ़ेंः- Big Change in UPI Payment : अब दिखेगा सिर्फ Beneficiary का असली नाम, धोखाधड़ी पर लगेगा अंकुश

Boult Fluid X and Fluid X Pro Headphone के फीचर्स की बात करें तो यह दोनों ओवर-ईयर डिजाइन के साथ आते हैं, इसमें पैडेड, रेक्टेंगुलर ईयरकप्स दिए गए हैं। यह रोटेट करते हैं और राउंडेड कॉर्नर्स के साथ आते हैं।

इसके अलावा दोनों हेडफोन में कुशन्ड, एडजस्टेबल और फोल्डेबल हेडबैंड्स भी दिए गए हैं। इसके अलावा यह आईपीएक्स5 वॉटर रेसिस्टेंस भी हैं। यह दोनों 40 एमएम बेस बूस्टेड ड्राइवर्स के साथ बूमएक्स टेक्नोलॉजी को सपोर्ट करते हैं। यह नॉइज डिस्टर्बेंस को काफी कम करते हैं और कॉल्स को पूरी तरह क्लियर बनाते हैं क्योंकि यह दोनों एएनसी और ईएनसी को सपोर्ट करते हैं।

70 घंटे की है Battery Life

Boult Fluid X and Fluid X Pro Headphone की सबसे खास बात यह है कि बोल्ट फ्ल्यूडएक्स प्रो हेडफोन बिना एएनसी के सिंगल चार्ज करने पर 70 घंटे तक की बैटरी लाइफ दे सकती है। कंपनी का कहना है कि 10 मिनट की चार्जिंग में प्रो मॉडल 5 घंटे और स्टैंडर्ड वर्जन 3 घंटे का यूजेज देता है।

हमारे WhatsApp चैनल को अभी फॉलो करें ताज़ा ख़बरों और अपडेट्स के लिए।