Mahindra Thar Roxx: इस वक्त देखा जाए तो मार्केट में एक से बढ़कर एक फोर व्हीलर पहुंच रही है जो अपने शानदार फीचर और काफी दमदार लुक के कारण लोगों को पसंद भी आ रही है. अब इसी बीच दिवाली से पहले महिंद्रा ऐंड महिंद्रा ने थार रॉक्स (Mahindra Thar Roxx) की बुकिंग शुरू कर दी है.
दरअसल 15 अगस्त को ही कंपनी द्वारा इसे लॉन्च किया गया था और अब नवरात्रि के दौरान इसकी बुकिंग शुरू कर दी गई है.
ऐसे में दिवाली के मौके पर फोर व्हीलर खरीदने वाले लोगों के लिए यह बहुत अच्छा विकल्प साबित हो सकता है. साथ ही साथ कंपनी ने इसके फीचर और इसकी कीमत का भी खुलासा कर दिया है.
बेहद शानदार है फीचर
महिंद्रा इस वक्त जो थार रॉक्स (Mahindra Thar Roxx) को लेकर मार्केट में आई है, उसे पेट्रोल और इंजन दोनों विकल्पों के साथ शुरू किया गया है. साथ ही साथ इसमें mx1, mx3, mx5, ax3L, ax5l और ax7l जैसे 6 ट्रिम विकल्प मौजूद है.
अगर इसके 2wd वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत की बात करें तो यह 12.99 लाख रुपए से शुरू होकर 20.49 लाख रुपए तक जाती है. वहीं इसके 4wd वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 18.79 लाख रुपए से शुरू होकर 22.49 लाख रुपए तक है.
इस बार कंपनी ने जो मॉडल पेश किया है वह पांच डोर के साथ आती है और कंपनी ने इसके व्हीलबेस को भी बड़ा करने का कोशिश किया है, ताकि केबिन स्पेस ज्यादा मिल सके.
Mahindra Thar Roxx है शानदार फीचर्स से लैस
महिंद्रा थार रॉक्स (Mahindra Thar Roxx) के अगर फीचर्स की बात करें तो इसका इंटीरियर बाद ही शानदार है. अगर इसके एक्सटीरियर की बात करें तो यह सिक्स स्लेट ग्रिल, ऑल एलइडी लाइट्स के साथ आता है. इसके इंटीरियर में आपको डुएल टोन ब्लैक और व्हाइट केबिन थीम देखने को मिलेगी.
आपको यहां पर 10.25 इंच का टच स्क्रीन, डिजिटल पावर डिस्पले, वायरलेस फोन चार्ज, वेंटीलेटर फ्रॉम सेट, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल और सेफ्टी को ध्यान में रखते हुए कंपनी ने 6 एयर बैग, पैनोरमिक सनरूफ, 360 डिग्री कैमरा इसमें देखने को मिल जाएंगा.
अब बात अगर महिंद्रा थार रॉक्स (Mahindra Thar Roxx) की इंजन की करें तो यह बहुत ही पावरफुल है जिसमें आपको 2 लीटर टर्बो पेट्रोल और 2.2 लीटर डीजल इंजन का विकल्प मिलता है.