Hotel Booking Scam: अब होटल बुकिंग के नाम पर भी स्कैम होने लगा है। अभी एक ताजा मामला ऐसा प्रकाश में आया है, जिस वजह से होटल स्कैम की जानकारी मिली। असल में हुआ यूँ कि दिल्ली के रहने वाले एक युवक ने गोवा में रुकने के लिए ऑनलाइन एक होटल कि बुकिंग की और उस व्यक्ति ने 60,000 रुपये भी होटल बुकिंग के नाम पर चुका दिए। लेकिन उस व्यक्ति के पैरों टेल जमीन तब खिसक गयी जब उसको उसको गोवा पहुँच कर यह पता चला कि उसने जिस होटल को बुक किया था, असल में उस नाम से कोई होटल ही नहीं था। साइबर ठगों ने होटल बुकिंग के नाम पर उस युवक से 60,000 रुपये ठग लिए। आपको बता दें कि आजकल ऐसी स्कैम बहुत संख्या में बढ़ते ही जा रहे है, ऐसी मामलों से सावधान रहें। आइये जानते है कि कैसे इन मामलों से बचा जाएँ।

Hotel Booking Scam: ठग ऐसे लगाते है चूना

साइबर ठग Hotel Booking Scam करने के लिए होटल की एक लोकल या डुप्लीकेट वेबसाइट की मदद लेते है। वह वेबसाइट को कुछ इस तरह से तैयार करते है जो दिखने में किसी बड़े होटल की तरह लगती हो। साथ ही इस वेबसाइट में ठग असली होटल की फोटो तो डालते ही है, साथ में कस्टमर के रिव्यु भी खुद की वेबसाइट के लिए दिखाते है। ऐसी में असली और नकली होटल के बीच में फर्क करना बहुत मुश्किल हो जाता है, जिस वजह से आम इंसान उनके बनाये इस स्कैम में फंस जाता है। यह स्कैमर्स सोशल मीडिया में झूठे विज्ञापन भी चलाते है, जिससे विज्ञापन पर क्लिक करके कोई भी इनकी वेबसाइट में आसानी से पहुँच जाता है। इनकी ठगी का अंदाजा आप इस बात से भी लगा सकते है कि कभी-कभी यह होटल के कर्मचारी बनकर भी लोगों से संपर्क करके उनको अपने जाल में फंसा लेते है।

Hotel Booking Scam

कैसे बचे Hotel Booking Scam से?

Hotel Booking Scam से बचने के लिए आपको अत्यधिक सावधानी बरतने कि जरूरत है। किसी भी प्रकार के लालच या लापरवाही से आप इस स्कैमर्स के चंगुल में फंस सकते है। इस प्रकार से स्कैम से बचने के लिए नीचे दी गयी बातों का ख्याल रखना चाहिए:-

  1. आपको किसी भी वेबसाइट से होटल बुकिंग करते समय पूरी तरह से वेरीफाई कर लेना चाहिए। साथ ही आपको किसी भरोसेमंद वेबसाइट से ही ऑनलाइन होटल की बुकिंग करें।
  2. सोशल मीडिया पर दिखाए जा रहें किसी भी प्रकार के विज्ञापनों से बचना चाहिए।
  3. किसी भी प्रकार के मिल रहें भारी डिस्काउंट या ऑफर से सदैव सतर्क रहना चाहिए। यह स्कैम करने की एक चाल भी हो सकती है।
  4. किसी भी होटल के कर्मचारी से अपनी संवेदनशीन जानकारी को शेयर करने से बचना चाहिए।

ऊपर दिए गए उपायों को अगर आप धयान में रखेंगे तो आप इन प्रकार के किसी भी स्कैम में फंसने से हमेशा ही बचे रह सकते है।

यह भी पढ़े:- अब अगर आपने गन्दा कमेंट किया तो आपकी खैर नहीं, जाने पूरी खबर