Salman Khan viral post: सलमान खान एक ऐसे नाम हैं जिन्हें लोग सिर्फ एक्टर ही नहीं, बल्कि एक आइकन मानते हैं। उम्र का उनके जज्बे पर कोई असर नहीं दिखता। हाल ही में उन्होंने एक ऐसा पोस्ट शेयर किया, जिसे पढ़कर उनके फैंस चौंक भी गए और भावुक भी हो गए।
एक तरफ वो अपनी अपकमिंग फिल्मों को लेकर बिजी हैं, वहीं दूसरी तरफ उन्होंने सोशल मीडिया पर एक ऐसी बात कह दी, जिसने लोगों को सोचने पर मजबूर कर दिया। क्या है इस पोस्ट के पीछे की सच्चाई? किस बात का अफसोस जता रहे हैं भाईजान? चलिए जानते हैं पूरी खबर।
Salman Khan viral post: पोस्ट ने मचाई हलचल
सलमान खान अक्सर सोशल मीडिया से दूर ही रहते हैं, लेकिन जब भी कुछ शेयर करते हैं तो वो वायरल हो जाता है। इस बार उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपनी एक तस्वीर शेयर (Salman Khan viral post) की जिसमें वो Being Human की टीशर्ट पहने हुए नजर आ रहे हैं। इसके साथ उन्होंने लिखा – वर्तमान ही आपका अतीत बनता है और वही अतीत आपके भविष्य को पकड़ लेता है।
हर वक्त सही काम करना जरूरी है, वरना गलतियां आपकी आदत बन जाती हैं और फिर वही आपका कैरेक्टर बना देती हैं। किसी और को दोष मत दो, कोई भी आपको वो करने पर मजबूर नहीं कर सकता जो आप नहीं करना चाहते। ये मेरे पापा ने अभी मुझसे कहा, काश पहले सुना होता, लेकिन अब भी देर नहीं हुई।" उनके इस पोस्ट ने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है।
ये भी पढ़ें -क्या हेरा फेरी 3 में फिर दिखेगी वही पुरानी तिकड़ी? अक्षय कुमार ने तोड़ी चुप्पी
फैंस ने लुटाया प्यार, बोले- सच कहा भाईजान
सलमान के इस पोस्ट (Salman Khan viral post) पर लोगों ने जबरदस्त रिएक्शन दिए हैं। किसी ने उनके कैप्शन को गहरा और सच्चा बताया तो किसी ने दिल वाली इमोजी से अपनी भावनाएं जाहिर कीं। एक यूजर ने लिखा, "आपके शब्द सीधे दिल में उतर गए, सलमान सर।" वहीं कई फैंस ने इसे उनकी जिंदगी का अनुभव बताया और लिखा कि सलमान अब ज्यादा मैच्योर और रिफ्लेक्टिव लग रहे हैं। सोशल मीडिया पर ये पोस्ट जमकर वायरल हो रहा है और हर कोई भाईजान के इस अंदाज की तारीफ कर रहा है।
बैटल ऑफ गलवान से मचाएंगे धमाल
वर्कफ्रंट की बात करें तो सलमान खान जल्द ही अपूर्व लखिया की फिल्म 'बैटल ऑफ गलवान' में नजर आएंगे, जहां वो कर्नल संतोष बाबू का किरदार निभाएंगे। फिल्म का टीजर पहले ही सामने आ चुका है और फैंस इसके लिए बेहद एक्साइटेड हैं। इसके अलावा सलमान 'किक 2', 'गंगा राम' और 'टाइगर वर्सेज पठान' जैसी बड़ी फिल्मों में भी नजर आने वाले हैं। 'सिकंदर' के बाद सलमान फिर से बड़े पर्दे पर कुछ बड़ा लेकर आने की तैयारी में हैं और दर्शकों को उनसे काफी उम्मीदें हैं।
हमारे WhatsApp चैनल को अभी फॉलो करें ताज़ा ख़बरों और अपडेट्स के लिए।