आपकी गुम हुई चीजों को खोजने में मदद करने के लिए boAt TAG Bluetooth tracker काफी इंतजार के बाद आखिरकार भारत में लॉन्च हो गया है। खास तौर पर यह एंड्रायड (Android) यूजर्स के लिए डिजाइन किया गया एक BLE ट्रैकर है। इस ट्रैकर के जरिए आप गुम होने वाली चीजों जैसे- हैंडबैग, चाबी, वॉलेट या किसी सामान को गूगल के फाइंड माई डिवाइस नेटवर्क (Find My Device Network) के जरिए बेहद आसानी से खोज पाएंगे।

boAt TAG Bluetooth tracker में मिलेगा 80dB अलार्म

boAt TAG Bluetooth tracker में यूजर्स को 10 मीटर तक की ब्लूटूथ रेंज (Bluetooth Range) के साथ 80dB का अलार्म मिलने वाला है। इसके अलावा कंपनी ने बताया है कि इसमें अनऑथराइज्ड ट्रैकिंग को रोकने के लिए प्राइवेसी और सिक्योरिटी को बढ़ावा देने के लिए अननोन ट्रैकर (Unknown Tracker) को भी शामिल किया गया है। boAt TAG Bluetooth tracker आपके सामान की निगरानी के लिए सेमी-रियल-टाइम ग्लोबल लोकेशन ट्रैकिंग भी ऑफर करता है।

boAt TAG Bluetooth tracker स्पेसीफिकेशन्स

boAT TAG एक तरह का BLE टाइप का ब्लूटूथ ट्रैकर (Bluetooth Tracker) है। यह गूगल के फाइंड माई डिवाइस नेटवर्क के जरिए आपकी गुम हुई चीजों को खोजता है। फीचर्स की बात करें तो इसमें आपको सेमी रियल टाइम ग्लोबल लोकेशन ट्रैकिंग, 10 मीटर के ब्लूटूथ रेंज के भीतर काम करने वाला 80dB अलार्म और एक साल की बैट्री लाइफ मिलने वाली है। खास बात यह है कि पैकेज में ही एक एक्स्ट्रा बैट्री भी मिलने वाली है। कलर का केवल एक ही ऑप्शन मिलेगा, जो कि Black है।

boAt TAG Bluetooth tracker प्राइस

boAt TAG Bluetooth tracker के प्राइस के बारे में बात करें तो इसकी कीमत 1,299 रूपए रखी गई है। ब्लैक कलर में आने वाला बोट टैग ब्लूटूथ ट्रैकर एक साल की वारंटी के साथ आपको मिलेगा। दो दिन बाद यानी 24 फरवरी को दिन में 12 बजे से इसे आप Flipkart.com और boat-lifestyle.com के जरिए खरीद सकते हैं।

इससे पहले बोट की तरफ से मार्केट में boAt Nirvana X TWS को भी भारत में लॉन्च किया गया था। जिसकी कीमत 2,799 रूपए रखी गई थी। हालांकि, अगर आपका बजट कम है तो आप boAt TAG Bluetooth tracker को सिर्फ 1,299 रूपए में खरीद सकते हैं।

यह भी पढ़ेंः-Upcoming Smartphones in India : Samsung के साथ Vivo लाने वाला है दमदार फोन