ईयरबड्स की मांग ग्राहकों के बीच काफी तेजी से बढ़ रही है और यह काफी पॉपुलर हैं। इसी को देखते हुए boAt कंपनी ने भारत में अपने Nirvana Pro Series के तहत Nirvana Zenith Pro और Nirvana Ivy Pro ईयरबड्स को लांच कर दिया है। कंपनी का कहना है कि यह Earbuds फिल्ममेकर इम्तियाज अली, टेक इनफ्लुएंसर गौरव चौधरी और ग्रेमी विनर Luca Bignardi द्वारा कोट्यून्ड है। आइए आपको इस Earbud की खूबियों के बारे में बताते हैं।

कीमत

Nirvana Pro Series के boAt Nirvana Pro की बात करें तो इसे क्रिस्टल ब्लैक, आइवरी गोल्ड, मिस्ट ब्लू और पर्पल हेज कलर में पेश किया गया है। कीमत की बात करें तो यह 499 रुपए में Amazon और ऑफिशियल बोट ऑनलाइन स्टोर से मिल रहा है। इसके अलावा Nirvana Zenith Pro को कंपनी ने क्रिम्सन रेड, प्लैटिनम गोल्ड और वेलवेट ग्रे कलर में पेश किया है।

अगर इसे आप खरीदना चाहते हैं तो यह 2,999 रुपए की कीमत पर कंपनी के ऑफिशल साइट व ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट और अमेजन पर मिल सकता है। खास बात यह है कि कंपनी दोनों ईयरबड्स पर 1 साल की वारंटी भी देने वाली है। आज यानी 10 जुलाई से ही इसकी बिक्री शुरू कर दी गई है।

boAt Nirvana Ivy Pro की खासियत

Nirvana Pro Series के boAt Nirvana Ivy Pro की खूबियों के बारे में बात करें तो डॉल्बी एटमॉस और हेड ट्रैकिंग के साथ यह Earbud आपके सिर की हलचल के हिसाब से साउंड को एडजेस्ट करता है। इसमें डुअल ड्राइवर सिस्टम हर Earbud में दिया गया है और यह Hi-Res LDAC से सर्टिफाइड है।

कंपनी का दावा है कि यह डिजाइन क्लेरिटी और इंस्ट्रूमेंट डिस्ट्रक्शन को एनहांस करता है। यूजर्स boAt Hearable Apps के जरिए मिनी पावर एडाप्टिव EQ से साउंड आउटपुट को भी कस्टमाइज्ड कर सकते हैं। इसमें आपको 52db का एडाप्टिव हाइब्रिड एक्टिव नॉइस कैंसिलेशन और सिचुएशनल अवेयरनेस के लिए एंबिएंट मोड भी मिलने वाला है।

यह भी पढ़ेंः-Flipkart ने शुरू की धांसू सर्विस, 40 मिनट के अंदर कर होगा ये काम, ग्राहकों की हो गई बल्ले-बल्ले

Call Clearity को बनाता है बेहतर

boAt कंपनी का यह Earbud AI ड्रिवन ENC 6 माइक्रोफोन का इस्तेमाल करके आपके कॉल की क्लेरिटी को काफी बेहतर बनाता है और एंबिएंट नॉइस को भी कम करता है। इसके अन्य फीचर्स की बात करें तो इसमें आपको मल्टी पॉइंट पेयरिंग, गूगल फास्ट पेयर, 50ms की लेटेंसी वाला BEAST मोड और ASAP चार्ज शामिल है। यह 15 मिनट की चार्जिंग में 200 मिनट का प्लेबैक ऑफर करता है।

हमारे WhatsApp चैनल को अभी फॉलो करें ताज़ा ख़बरों और अपडेट्स के लिए।