नीली चिड़िया याली Blue Bird तो आपको याद ही होगी, अब Twitter (वर्तमान में एक्स) का यह मशूहर Blue Bird Logo बिक गया है। ट्विटर का मशहूर Logo को RR Auction में बिक्री के लिए रखा गया था, जिसकी कीमत 34,375 डॉलर तय की गई थी।

जानिए कब हटाया गया था Blue Bird Logo

सैन फ्रांसिस्को हेडक्वार्टर से Blue Bird Logo को उस समय हटाया गया था, जब Elon Musk ने ट्विटर को खरीद लिया था और इसका नाम बदलकर X कर दिया। टेस्ला के सीईओ Elon Musk ने साल 2022 में Twitter को 44 बिलियन डॉलर में खरीदा था। हालांकि, अधिग्रहण के बाद फिडेलिटी इनवेस्टमेंट्स जैसे निवेशकों ने विज्ञापन बनाए रखने में प्लेटफॉर्म की मुश्किलों के कारण निवेश काफी कम कर दिया था।

जानिए कितने में बिका Logo

RR Auction में 560 पाउंड यना 254 किलोग्राम का Blue Bird Logo 34,375 डॉलर में बिका। इसके आकार की बात करें तो यह 12 फीट बाय 9 फीट यानी 3.7 मीटर बाय 2.7 मीटर का था। रेयर और कलेक्टेबल आइटम्स की डील करने वाली कंपनी RR ने यह जानकारी सार्वजनिक की है। हालांकि, RR ने खरीदार की पहचान उजागर नहीं की है। ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा है कि Blue Bird Logo भविष्य में किसी और बड़े प्लेटफॉर्म पर देखने को मिल सकता है।

Elon Musk बनाना चाहते थे एवरीथिंग ऐप

44 बिलियन डॉलर की कीमत में Twitter को खरीदने का Elon Musk का मकसद यह था कि वह इसे एवरीथिंग ऐप बनाना चाहते थे। उन्होंने कहा था कि Twitter से X में बदलाव अब साफ झलकता है। इसके अलावा 2023 में एक पोस्ट के जरिए दिग्गज कारोबारी ने यह भी बताया था कि कंपनी धीरे-धीरे ट्विटर ब्रांड और सभी बर्ड को अलविदा कहेगी। इस तरह Logo के साथ ही अब ट्विटर का पूरा कलेवर बदल चुका है।

नीलामी में ये चीजें थी शामिल

Logo के साथ ही यादगार वस्तुएं और ऑफिस फर्नीचर, किचनवेयर जैसी तमाम चीजें शामिल थे, जो Twitter की थी और उन्हें एलन मस्क ने नीलामी के लिए रखी थी। Twitter यानी X सोशल नेटवर्किंग प्लेटफॉर्म निवेशकों से 44 बिलियन डॉलर जुटाने की बातचीत कर रहा है। जब डोनाल्ड ट्रंप चुनाव जीते तो एलन मस्के दूसरे बिजनेस का वैलुएशन आसमान छू गया था।

यह भी पढ़ेंः-Indoor Cooler खरीदने का बना रहे हैं प्लान, ये ई-कॉमर्स साइट दे रही बंपर डिस्काउंट