Bloomberg Report में दिग्गज भारतीय कारोबारी मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) के परिवार को एशिया में सबसे अमीर बताया गया है। जारी की गई 20 सबसे अमीर परिवारों की सूची में अंबानी परिवार (Ambani Family) टॉप पर काबिज है। इस सूची में कई और भारतीय कारोबारियों के परिवार शामिल हैं लेकिन वह सब अंबानी परिवार से काफी पीछे रह गए हैं।
Bloomberg Report : मुकेश अंबानी ने Reliance Industries को बना दिया वैश्विक
Bloomberg द्वारा गुरूवार को जारी की कई लिस्ट में एशिया के टॉप-20 अमीर परिवारों के बारे में जानकारी दी गई। अंबानी परिवार को सबसे अमीर बताया गया है। दरअसल, मुकेश अंबानी ने साल 2002 में अपने पिता धीरूभाई अंबानी के देहांत के बाद रिलायंस की कमान संभाली थी। उसके बाद से ही मुकेश अंबानी ने अपने इस ग्रुप को वैश्विक स्तर पर पहुंचा दिया है और यह ग्रुप तेजी से फैल रहा है।
Green Energy, Tech, Refining, Retail के अलावा फाइनेंशियल सर्विसेज जैसे फील्ड्स में आज रिलायंस इंडस्ट्री का दबदबा है। इन क्षेत्रों में रिलायंस ग्रुप की गिनती दिग्गजों में होती है। तेजी से फैल रहे कारोबार के चलते आय भी में भी दिन दूरा रात चौगुनी वृद्धि हो रही है। Bloomberg Report में अन्य भारतीय परिवारों को भी शामिल किया गया है, आइए उनके बारे में भी आपको बताते हैं।
Bloomberg Report : मिस्त्री परिवार (शापूरजी पालोनजी ग्रुप)
Bloomberg Report के मुताबिक, 1865 में स्थापित मिस्त्री परिवार टाटा सन्स में अपनी प्रमुख हिस्सेदारी को लेकर जाना जाता है। इस समय यह 400 बिलियन डॉलर वाले टाटा ग्रुप का हिस्सा है इसलिए इसे टॉप-20 की सूची में जगह दी गई है। दिग्गज कारोबारी रतन टाटा के निधन के बाद टाटा ट्रस्ट का नेतृत्व नोएल टाटा कर रहे हैं।
Bloomberg Report : जिंदल परिवार (ओपी जिंदल ग्रुप)
1952 में एक स्टील प्लांट से शुरूआत करने वाले जिंदल परिवार को भी Bloomberg Report में शामिल किया गया है। स्टील प्लांट के साथ अब इस परिवार ने एनर्जी, सीमेंट और स्पोर्ट्स जैसे फील्ड्स में अपना कारोबार फैला लिया है। वर्तमान समय में ओपी जिंदल की पत्नी सावित्री और उनके चार बेटे ग्रुप को आगे बढ़ा रहे हैं।
बिरला परिवार (आदित्य बिड़ला ग्रुप)
बिरला परिवार भी Bloomberg Report में शामिल है। यह परिवार आज मेटल्स, फाइनेंशियल सर्विसेज और रिटेल जैसे फील्ड्स में बड़ी भूमिका निभा रहा है। 19वीं सदी से यह परिवार अपनी विरासत संभाल रहा है और वर्तमान में कुमार मंगलम बिड़ला इस ग्रुप के मुखिया हैं।
Bloomberg Report : बजाज परिवार (बजाज ग्रुप)
जमनालाल बजाज द्वारा स्थापित बजाज ग्रुप के नाते बजाज परिवार को भी Bloomberg Report में जगह मिली है। 1926 में स्थापित इस ग्रुप ने स्कूटर बनाने से शुरूआत की और आज यह सीमेंट से लेकर इलेक्ट्रिकल एप्लायंसेज से क्षेत्रों में फैला हुआ है। इस ग्रुप की अगुवाई राहुल बजाज कर रहे हैं।
Bloomberg Report : हिंदुजा परिवार (हिंदुजा ग्रुप)
ट्रेड और बैकिंग से शुरूआत करने वाले हिंदुजा परिवार को भी Bloomberg Report में शामिल किया गया है। वर्तमान में इस परिवार का एनर्जी, फाइनेंस, ऑटोमोटिव और हेल्थकेयर जैसे फील्ड्स में व्यापक प्रभाव है।
यह भी पढ़ेंः-Repo Rate घटने से अब इतना हो गया Savings Account Interest Rate, जानिए अलग-अलग बैकों का हाल