Artificial Intelligence का इस्तेमाल काफी तेजी से बढ़ रहा है और कंपनियां इस पर हद से ज्यादा भरोसा कर रही हैं। कई कंपनियों ने एआई में निवेश के चलते तमाम कर्मचारियों को नौकरी से ही निकाल दिया लेकिन अब यह उन पर भारी पड़ रही है।
कुछ ऐसा ही वाकया हुआ है SaaStr.AI के फाउंडर और सीईओ जेसन लेमकिन के साथ। Replit AI Agent ने बिना किसी परमिशन के उनकी कंपनी का पूरा डेटाबेस ही डिलीट कर दिया, जिससे उनकी मुश्किलें काफी बढ़ गई हैं। आइए आपको बताते हैं कि क्या है पूरा मामला।
सोशल मीडिया X पर किया जिक्र
Replit AI Agent पर कोडिंग के दौरान हुई गंभीर घटना को लेकर जिक्र करते हुए जेसन लेमकिन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट साझा किया है। बताया कि इस एजेंट ने बिना किसी की परमिशन के ही उनका पूरा डेटाबेस डिलीट कर दिया।
यही नहीं इसने अपनी गलती को छुपाने की भी कोशिश की। उन्होंने बताया कि रेप्लिट में उन्होंने एक डायरेक्टिव फाइल तैयार की थी और साफ कहा था कि बिना किसी अनुमति के इसमें कोई बदलाव न किया जाए। इस निर्देश के बावजूद Replit AI Agent ने एक कमांड चला दी और पूरा डेटाबेस ही डिलीट हो गया है।
रिकवरी ऑप्शन भी नहीं है मौजूद
सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि Replit AI ने डेटाबेस को डिलीट करने के बाद कई और चौंकाने वाली हरकतें भी की। इस एजेंट ने गलती करने के बाद रिकवरी का कोई ऑप्शन भी नहीं छोड़ा। इसे बिना किसी चेतावनी के रोलबैक करने का ऑप्शन भी गायब कर दिया। यही नहीं बाद में इस एजेंट ने catastrophic error in judgment कहा और उसने पैनिक होकर यह मान लिया था कि यह बदलाव सुरक्षित होगा।
यह भी पढ़ेंः-बड़ी मुश्किल में फंसने वाले हैं Anil Ambani, सरकार ने बताया फ्रॉड
लेमकिन बोले, नहीं करूंगा Replit AI Agent का भरोसा
कंपनी का पूरा डेटाबेस डिलीट होने के बाद लेमकिन ने कहा कि मैं अब कभी Replit AI Agent पर भरोसा नहीं करूंगा। कहा कि जब यह बिना किसी परमिशन के ही पूरे डेटा को डिलीट कर देता है तो इस प्लेटफॉर्म को अपने काम के लिए किस तरह इस्तेमाल किया जाए।
हमारे WhatsApp चैनल को अभी फॉलो करें ताज़ा ख़बरों और अपडेट्स के लिए।