भारत में पिछले कुछ सालों में ब्लैक फ्राइडे सेल(Black Friday Sale) का क्रेज तेजी से बढ़ा है। यह सेल, जो अमेरिका से शुरू हुई थी, अब भारत समेत कई देशों में पॉपुलर हो गई है। अमेरिका में यह हॉलिडे शॉपिंग सीजन की शुरुआत मानी जाती है और नवंबर के चौथे गुरुवार के बाद के शुक्रवार को आयोजित की जाती है। इस मौके पर भारी डिस्काउंट और आकर्षक ऑफर्स दिए जाते हैं, जिससे लोग जमकर खरीदारी करते हैं।

जानिए क्या होता है Black Friday Sale

Black Friday Sale पहले केवल एक दिन का इवेंट हुआ करती थी, लेकिन अब यह कई दिनों तक चलने वाली सेल बन गई है। रिटेलर्स और ऑनलाइन प्लेटफॉर्म जैसे अमेजन, फ्लिपकार्ट और मिंत्रा इस मौके पर कई दिन पहले से ही डील्स पेश करना शुरू कर देते हैं। भारत में इस साल अमेजन की पहली Black Friday sale 29 नवंबर तक चलेगी, जबकि वैश्विक स्तर पर यह 3 दिसंबर तक जारी रहेगी। इस दौरान ग्राहकों को इलेक्ट्रॉनिक्स, फैशन और होम अप्लायंसेज जैसी कैटेगरी पर बंपर छूट मिलेगी।

कौन-कौन से ब्रांड और प्लेटफॉर्म दे रहे हैं ऑफर

भारत में Black Friday Sale के दौरान फ्लिपकार्ट, अमेजन, टाटा क्लिक, क्रोमा और विजय सेल्स जैसे बड़े प्लेटफॉर्म पर शानदार ऑफर्स उपलब्ध होंगे। इसके अलावा, पेटीएम और मिंत्रा पर भी आकर्षक छूट मिलेगी। कुछ विदेशी साइट्स जैसे Macy’s, Asos, Beauty Bay और Amazon U.S. भी भारतीय ग्राहकों के लिए खास डील्स लेकर आ रही हैं।

इस सेल में ऑडियो ब्रांड्स जैसे बोट, जेबीएल और सोनी पर 65% तक छूट मिलने की उम्मीद है। वहीं, सैमसंग और डेल के लैपटॉप्स पर 50% तक की छूट का ऑफर दिया जाएगा। ग्राहकों को सलाह दी जाती है कि वे खरीदारी से पहले अपनी पसंदीदा डील्स पर नजर बनाए रखें, क्योंकि सीमित समय के कारण प्रोडक्ट जल्दी आउट ऑफ स्टॉक हो सकते हैं।

ब्लैक फ्राइडे का इतिहास और भारत में बढ़ता ट्रेंड

ब्लैक फ्राइडे सेल का इतिहास 1960-70 के दशक से जुड़ा है। तब इस शब्द का इस्तेमाल अमेरिका में छुट्टियों के बाद के शॉपिंग ट्रैफिक को दर्शाने के लिए किया गया था। धीरे-धीरे, रिटेलर्स ने इसे ‘बिग फ्राइडे’ के नाम से प्रमोट करना शुरू किया। भारत में, पिछले कुछ वर्षों में यह शॉपिंग इवेंट तेजी से लोकप्रिय हुआ है। आकर्षक डील्स और डिस्काउंट्स ने इसे त्योहार जैसा बना दिया है, जहां हर कोई अपनी पसंदीदा चीजें खरीदने की होड़ में शामिल हो जाता है।

Also Read : Tata Group Share: डिस्काउंट प्राइस पर मिल रहा टाटा ग्रुप का ये 5 शेयर, मंदी के बाद 34 फ़ीसदी तक मिल रही छूट