22 May, 2025
BY: Komalआज के कारोबार में Bitcoin अब तक के अपने उच्चतम स्तर 1,11,861.22 डॉलर पर पहुंच गया। हालांकि भारतीय समय के मुताबिक शाम 7 बजे Bitcoin अपने उच्चतम स्तर से थोड़ा नीचे फिसला और 4.60 फीसदी की तेजी के साथ 1,11,361.46 डॉलर पर कारोबार कर रहा था।
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की चुनावी जीत के बाद से ही क्रिप्टोकरेंसी बाजार में तेजी का रुख बना हुआ है। इस तेजी के चलते ही Bitcoin एक लाख डॉलर के स्तर को पार करने में सफल रहा। हालांकि डोनाल्ड ट्रंप द्वारा टैरिफ वॉर की घोषणा के बाद क्रिप्टोकरेंसी बाजार पर भी बुरा असर पड़ा।
इसके चलते Bitcoin 74 हजार डॉलर के स्तर तक गिर गया। हालांकि बाद में टैरिफ पॉलिसी पर 90 दिन की रोक लगाने के फैसले के बाद क्रिप्टोकरेंसी बाजार में फिर तेजी आने लगी। अब अमेरिकी अर्थव्यवस्था को लेकर चिंता, अमेरिका की क्रेडिट रेटिंग में गिरावट और बॉन्ड यील्ड में बढ़ोतरी के चलते निवेशकों ने क्रिप्टोकरेंसी मार्केट में अपना निवेश बढ़ा दिया है।
Thanks For Reading!