Bima Sakhi Yojana: इस वक्त देखा जाए तो सरकार द्वारा कई ऐसी योजना चलाई जा रही है, जिससे खास तौर पर महिलाओं को लाभ हो और उन्हें आत्मनिर्भर बनाया जा सके। इसी बीच देखा जाए तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हरियाणा से बीमा सखी योजना (Bima Sakhi Yojana) को लांच किया है जिसका साफ मकसद है कि हमारे देश के महिलाओं को सशक्त और आत्मनिर्भर बनाया जाए.

इस योजना के तहत जो महिलाएं इससे जुड़ेगी, उनका काम होगा कि वह अपने इलाके की महिलाओं को बीमा करने के लिए प्रोत्साहित करें और इस काम में उनकी मदद करे.

Bima Sakhi Yojana:जाने क्या है बीमा सखी योजना

एलआईसी की यह जो बीमा सखी योजना है, वह मुख्य रूप से 18 से 70 साल की महिलाओं के लिए है जो दसवीं पास है. सबसे पहले तो उन्हें 3 साल की ट्रेनिंग दी जाएगी ताकि वह वित्तीय रूप से सारी चीजे समझ सके और उन्हें बीमा की अहमियत को समझने का तरीका बताया जाएगा.

जब तक महिलाओं की ट्रेनिंग चलेगी, उन्हें इस दौरान कुछ पैसे भी मिलेंगे और जब ट्रेनिंग पूरी हो जाएगी तो फिर महिलाएं एलआईसी बीमा एजेंट (Bima Sakhi Yojana) के रूप में काम कर सकेंगी. वहीं जो महिला बीए पास है, वह बीमा सखी को विकास अधिकारी यानी डेवलपमेंट ऑफिसर बनने का मौका मिल सकता है.

इस तरह करें आवेदन

इस योजना में केवल महिलाएं ही आवेदन कर सकती है जिनके पास मैट्रिक और हाई स्कूल का सर्टिफिकेट होना चाहिए. इस दौरान महिलाएं एलआईसी की रेगुलर कर्मचारी नहीं होगी और ना ही उन्हें नियमित कर्मचारी वाला लाभ मिलेगा. हालांकि इसके लिए शर्त यह भी है कि जो महिलाएं पॉलिसी बेचेंगी, उनमें से 65 फीसदी अगले साल के आखिर तक सक्रिय रहनी चाहिए.

जो महिलाएं इसके लिए आवेदन करना चाहती है, वह एलआईसी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर क्लिक हेयर आँफ बीमा सखी (Bima Sakhi Yojana) का विकल्प चुने और उसके बाद अपनी जन्मतिथि, मोबाइल नंबर, नाम, ईमेल आईडी और पता जैसी जानकारी को भरे.

इसके बाद आप लिक इंडिया के किस एजेंट डेवलपमेंट ऑफिसर, कर्मचारी, मेडिकल एग्जामिनेशन से ताल्लुक रखते हैं तो उसे बारे में बताएं और अंतिम में कैप्चा कोड भरकर सबमिट करने का विकल्प आएगा, जिसके बाद आपकी प्रक्रिया पूरी हो जाएगी.

Read Also: Petrol-Diesel Price: तेल कंपनियों ने जारी किया पेट्रोल- डीजल की ताजी कीमत, टंकी फुल करवाने से पहले जान ले रेट