गर्मी का मौसम शुरु हो गया है। जिसके बाद अब लोग गर्मी को दूर करने के लिए पंखा, कूलर और AC सहारा लेंगे लेकिन कई लोगों के यह AC नहीं लगी होती इसका बड़ा कारण यह है कि यह काफी ज्यादा महंगी होती है और इनका बिल हर महीने काफी ज्यादा आता है जिससे हर कोई इन्हें अफोर्ड नहीं कर पाता है।

लेकिन क्या आपको इस बारे में जानकारी है की AC के रिमोट में एक ऐसी बटन होती है जिससे आप AC से आने वाले बिजली के बिल को काफी हद तक कम कर सकते हैं। तो आइए हम आपको इन बटन के बारे में आपको पूरा जानकारी देते हैं।

AC का इको मोड करे ऑन :

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अगर आप AC का यह मोड ऑन कर देते है तो यह आपके एसी के कंप्रेसर और पंखे को इस प्रकार से सेट कर देता है जिससे बिजली की खपत कम हो। इस मोड से एसी कमरे के टेम्परेटर को बराबार रखी है और जब तापमान बाराबर हो जाता है तो यह ऑटोमैटिक कंप्रेसर को बंद कर देता है।

क्या काम करता है AC का इको मोड :

अगर आप एसी के रिमोट बटन से इको मोड को ऑन कर देते है तो यह आपके कमरे को धीरे-धीरें ठंडा करता है। इसी के साथ ही इस मोड की सबसे खास बात यह की यह कमरे के तापमान को निश्चित स्तर पर बनाए रखता है। जिससे बिजली की खपत काफी ज्यादा कम होती हैं।

टाइमर सेट करें :

कई बार ऐसा होता है जब आप रात या फिर दिन में एसी चालू करके सोते है तो आपके सोने के बाद एसी पूरी रात चलती रहती है जिससे बिजली की खपत ज्यादा होती है लेकिन अगर आप टाइमर लग कर सो जाते है तो समय खत्म होने पर आपकी एसी अपने आप बंद हो जाएगी और आपकी काफी ज्यादा बिजली बच जाएगी।

ये भी पढ़े :- WhatsApp पर करना चाहते है कॉल रिकॉर्डिंग, तो अपनाएं यह जबरदस्त तरीके