अगर आप देश के सबसे बड़े राज्य Uttar Pradesh से संबंध रखते हैं तो यह खबर आपके लिए है। इस राज्य में अब कारों व बाइक्स को खरीदना महंगा हो जाएगा क्योंकि सरकार ने One Time Tax को बढ़ा दिया है। परिवहन विभाग यूपी के प्रस्ताव को कैबिनेट बैठक में मंजूरी मिल गई है और अब Vehicles की खरीद पर लोगों की जेब ज्यादा ढीली होगी।
इतने प्रतिशत बढ़ेगा One Time Tax
यूपी सरकार के One Time Tax बढ़ाने के फैसले से उन लोगों को बड़ा झटका लगा है, जो नई दोपहिया या चार पहिया वाहन खरीदने का प्लान बना रहे थे। दोपहिया और चार पहिया वाहनों पर एक प्रतिशत Tax बढ़ गया है। अभी तक 10 लाख से कम कीमत वाले नॉन एसी व्हीकल्स पर 7 प्रतिशत Tax लगाया जाता था।
किस गाड़ी पर कितना लगेगा Tax
यूपी सरकार द्वारा One Time Tax बढ़ाने के बाद अब 10 लाख से कम कीमत वाले नॉन एसी चार पहिया वाहन की खरीद पर 7 प्रतिशत लगने वाला टैक्स 8 प्रतिशत हो जाएगा। इसी तरह आप 10 लाख से कम कीमत की एसी कार खरीदते थे तो उस पर 8 प्रतिशत टैक्स लगता था, वह अब 9 प्रतिशत हो जाएगा। इसी तरह 10 लाख से ज्यादा कीमत वाली Vehicles की खरीद पर 10 की जगह 11 प्रतिशत टैक्स लगेगा। इस तरह लोगों को अधिक टैक्स चुकाना पड़ेगा और इसका सीधा असर उनकी जेब पर पड़ेगा।
40 हजार से कम कीमत वाले Vehicles पर इतना लगेगा टैक्स
One Time Tax बढ़ने के बाद 40,000 से कम कीमत वाले दोपहिया वाहनों पर टैक्स में कोई बदलाव नहीं हुआ है। इस पर पहले की तरह ही ग्राहकों को 7 प्रतिशत टैक्स का ही भुगतान करना होगा। हालांकि, 40,000 से ज्यादा कीमत के वाहन खरीदारों को 8 प्रतिशत की जगह 9 प्रतिशत टैक्स चुकाना पड़ेगा। बता दें कि EV Vehicles को तेजी से बढ़ावा देने के लिए सरकार इनकी खरीद पर तमाम सारी रियायतें दे रही थी, इससे सरकार को 1,000 करोड़ रूपए का नुकसान उठाना पड़ रहा था।
अब वन टाइम टैक्स में बढ़ोत्तरी से सरकार को 412 करोड़ रूपए की आमदनी होने वाली है। हालांकि, चार पहिया वाहनों के परिवहन टैक्स में कमी की गई है। बता दें कि पिछले दिनों हुई योगी सरकार की कैबिनेट बैठक में कुल 13 प्रस्तावों को मंजूरी दी गई थी, जिसमें परिवहन विभाग द्वारा प्रस्तावित One Time Tax रेट में बढ़ोत्तरी भी शामिल थी।
यह भी पढ़ेंः-Discount On MG Comet EV : 45 हजार की छूट पर घर ले आएं 230 किमी रेंज देने वाली कार