Bike Tips: आज के समय में मोटरसाइकिल तो हर घर में देखने को मिल जाता है, लेकिन कई बार मोटरसाइकिल हमें अलग-अलग संकेत देती है जिसे हम नजरअंदाज करते हैं लेकिन यह नजर अंदाज करने योग्य नहीं होता. कई बार यह देखा जाता है कि आपकी मोटरसाइकिल में से काला धुआ निकलता है.
कुछ लोगों को लगता है कि यह सामान्य है लेकिन ऐसा बिल्कुल भी नहीं है. यह गंभीर समस्या का संकेत हो सकता है. काला धुआं निकलने के पीछे कई कारण हो सकते हैं. हो सकता है कि आपकी मोटरसाइकिल (Bike Tips) का एयर फिल्टर बंद हो गया हो या फिर इंजन ऑयल जल गया हो. ऐसे कई कारण है जिसकी आज हम चर्चा करेंगे.
Bike Tips: इन कारणों से आता है काला धुआं
मोटरसाइकिल (Bike Tips) से अगर काला धुआं आता है तो इसका एक सबसे बड़ा कारण हो सकता है कि इंजन में फ्यूल का सही मिश्रण नहीं बन पाया हो या फिर कहीं हवा की कमी हो जिस कारण ईंधन पूरी तरह से नहीं जल पता है और बाद में आपकी मोटरसाइकिल से काला धुआं नजर आने लगता है.
इसके अलावा कई बार मोटरसाइकिल में लगा हुआ कार्बोरेटर भी अगर सही से काम नहीं करता है तो उसकी सेटिंग खराब हो जाने पर सही मात्रा में ईंधन नहीं मिलती है, जिस कारण काला धुआं निकलता है. इसके अलावा समय-समय पर हमें अपनी मोटरसाइकिल (Bike Tips) के एयर फिल्टर का भी ध्यान रखना चाहिए जो अगर गंदा हो जाए या फिर बंद हो जाए तो हमारे इंजन को पर्याप्त हवा नहीं मिलती है, जिससे काला धुआं आने लगता है. इतना ही नहीं कई बार इंजन में तेल लीक होने के कारण और फ्यूल इंजेक्शन सिस्टम में खराबी के कारण भी ऐसा होता है.
इस तरह करें समाधान
अगर आप चाहते हैं कि आपकी मोटरसाइकिल (Bike Tips) से काला धुआं ना निकले तो सबसे पहले जरूरी है कि आप एयर फिल्टर की सफाई करें या फिर उसे बदलते समय पर अपनी गाड़ी की सर्विसिंग करते रहे और इंजन ऑयल को सही समय पर बदले.
अगर आपके भी मोटरसाइकिल (Bike Tips) से काला धुआं निकलता है तो किसी भी हालत में इसे नजरअंदाज ना करें.
ALSO READ:अब Student के खाते में सरकार भेजेगी 1 लाख 11 हजार रुपए, इस सरकारी योजना का ऐसे ले लाभ