Bike Tank Tips: गाड़ी चलाने वाले लोग कई तरह की ऐसी टिप्स ढूंढते हैं जिससे वह अपनी गाड़ी के माइलेज को बढ़ा सके. बाइक चलाने वाले लोगों को यह लगता है कि अगर वह अपनी गाड़ी की माइलेज बढ़ाना चाहते हैं और उसकी परफॉर्मेंस बेहतर रखना चाहते हैं तो गाड़ी की टंकी को हमेशा फुल रखनी होगी.

ऐसे में कई लोगों को लगता है कि क्या सच में बाइक की टंकी फुल रखने से जोरदार माइलेज (Bike Tank Tips) मिलता है तो इसके पीछे की जो सच्चाई है, वह आज हम आपको बताएंगे.

Bike Tank Tips: ये है पूरी सच्चाई

इस बारे में ऑटोमोबाइल एक्सपर्ट ने भी पूरी तरह से स्पष्ट कर दिया है कि टैंक फुल करवाने से गाड़ी का माइलेज नहीं बढ़ता है. यानी की सच्चाई यही है कि अगर आप अपनी गाड़ी की टंकी को पेट्रोल या फिर डीजल से भी भर देते हैं तो भी माइलेज (Bike Tank Tips) में कोई फर्क नहीं पड़ेगा, क्योंकि माइलेज के लिए अगर सबसे ज्यादा कुछ अहम होता है तो वह आपका ड्राइविंग स्टाइल होता है जिससे इस पर काफी असर पड़ता है.

इन तरीकों से बना सकते हैं माइलेज

पेट्रोल- डीजल से अपनी टंकी फुल करने जैसे भ्रम पालने के अलावा कई ऐसे तरीके हैं जिससे आप अपनी गाड़ी की बेहतर माइलेज कर सकते हैं. अगर आप बार-बार ब्रेक लगाएगे या फिर लगातार क्लच दबाएंगे तो इससे यकीनन माइलेज (Bike Tank Tips) कम होगा. इसलिए आपकी ड्राइविंग स्टाइल का भी इस पर असर पड़ता है. गाड़ी का माइलेज बढ़ाने के लिए आपको स्पीड पर ध्यान देना होगा.

अगर आप अपनी गाड़ी को एक स्पीड पर चलाते हैं तो यह आपको बेहतरीन माइलेज देगी लेकिन यह तो संभव नहीं है क्योंकि यह सिर्फ और सिर्फ हाईवे या एक्सप्रेसवे पर ही हो सकता है. शहर में जाम और ट्रैफिक के कारण एक गति में गाड़ी चला पाना मुश्किल है. यही कारण है की माइलेज पर इसका साफ असर पड़ता है.

Read Also: Audi New Logo: ऑडी के ग्राहकों को लगा तगड़ा झटका, कंपनी ने बदल दिया चार चूड़ी वाला लोगो