पेट्रोल और डीजल की महंगाई को देखकर हर कोई यही सोचता है कि वो अपनी पेट्रोल बाइक को बेचकर इलेक्ट्रिक वाहन ले ले, लेकिन सीमित रेंज और बैटरी चार्ज करने अधिक समय लगने की वजह से लोग इलेक्ट्रिक वाहनों की तरफ रुख नहीं कर पाते।

लेकिन अगर आप महंगे पेट्रोल से बचना चाहते हैं और अपनी बाइक का माइलेज बढ़ाना चाहते हैं और लगातार टैंक फुल करवाते-करवाते थक चुके हैं तो आज हम आपको एक ऐसा तरीका बताने जा रहे हैं जो बेहद कारगर है। इस तरह आप माइलेज में तुरंत इजाफा कर सकते हैं।

हर मोटरसाइकिल की सर्विसिंग के दौरान मैकेनिक एयर फिल्टर, फ्यूल फिल्टर, डिस्क पैड, क्लच पैड आदि चीजें बदलते हैं, लेकिन इस दौरान वे एक अहम हिस्सा भूल जाते हैं जिसका माइलेज बढ़ाने में बड़ा योगदान होता है।

Spark Plug पर नहीं जाता किसी ध्यान

दरअसल, इस हिस्से का नाम Spark Plug है, जो समय के साथ खराब होने लगता है। दरअसल, Spark Plug पर कार्बन की एक परत जमने लगती है, नतीजतन कई बार बाइक बीच में ही बंद हो जाती है, जिसकी वजह से जब आप इसे दोबारा स्टार्ट करते हैं तो फ्यूल बर्बाद होता है।

समय से बदलना बहुत जरूरी

अगर आप अपनी बाइक का Spark Plug सीमित समय यानी छह से आठ महीने में बदलते हैं तो और भी अच्छा रहेगा क्योंकि इसमें समय के साथ कार्बन जम जाता है। कर्बन जमा होने की वजह से इसका सीधा असर बाइक परफॉर्मेंस पर पड़ता है। दरअसल, ऐसा न करने पर माइलेज में कमी देखी जा सकती है। जब आपको लगे कि Spark Plug में दिक्कत आ रही है तो उसे तुरंत बदलवा लें और ऐसा करके आप बाइक की माइलेज को काफी हद तक बढ़ा सकते हैं।

सस्ती है कीमत

वहीं बता दें कि एक Spark Plug की अधिक अधिक कीमत 300 रुपए हैं। ऐसे में इसे बहुत महंगा भी नहीं माना जा सकता क्योंकि छह से आठ महीने में अगर आप इतना पैसा लगाते हैं तो निश्चित ही आपको माइलेज से इससे ज्यादा फायदा होने वाला है।

यह भी पढ़ेंः-मात्र 42 हजार की कीमत में मार्केट में आया नया Electric Scooter, मिलती है इतनी रेंज