Bike care tips: अगर आप Bikes के दीवाने हैं और उसे मेंटेन रखना पसंद करते हैं तो आपको बार-बार मैकेनिक के यहां जाने की जरूरत नही है। हम आपको कुछ ऐसे Bike care tips बताने वाले हैं, जिनको अगर आप फॉलो करते है तो आप बेमतलब के खर्चों से बच सकते हैं। रेगुलर देखभाल से न सिर्फ आपकी Bike मेंटेन रहती है, बल्कि उसकी उम्र भी बढ़ जाती है।
Bike care tips: Oil करते रहें चेक
Bike को मेंटेन में रखने और उसके स्मूथ चलने में सबसे अहम Engine Oil होता है। अगर आप 2 हजार से लेकर 3 हजार बाइक चलाने के बाद इसे बदलवाते रहते हैं तो आपकी बाइक जल्दी खराब नहीं होगी। इसके अलावा Bike में लगी चेन को भी नियमित तौर पर चेक करते रहें और इसे चेन क्लीनर से साफ करते रहें। चेन क्लीनर से साफ करने के बाद इसमें लुब्रिकेंट जरूर लगा दें, ताकि वह Smooth तरीके से काम करता रहे।
Tyre की कंडीशन को हमेशा रखें दुरूस्त

अगर आप Bike को सही और सुरक्षित तरीके से चलाना चाहते हैं और उसकी Life को बढ़ाना चाहते हैं तो हमेश अपने Tyre की कंडीशन को को दुरूस्त रखें। Bike care tips में जरूरी है कि बाइक के टायर में किसी भी प्रकार का कट, क्रैक या घिसाव ज्यादा नजर आ रहा है तो तुरंत इसे बदल दें।
इससे आपका सफर हमेशा सुरक्षित रहेगा। बाइक के Break System को हमेशा चेक करते रहें और यह जांचते रहें कि यह ब्रेक फ्लुइड का लेवल सही या नहीं। इसके अलावा ब्रेक पेडल और लीवर की फंक्शनलिटी को जरूर चेक करते रहें।
Bike care tips: Battery को समय पर बदल दें
आप अपने Bike की बैटरी को घर पर ही आसानी से चेक कर सकते हैं। इसके Terminals को साफ रखें और टाइटनेस को चेक करते रहें। अगर आप Voltage भी जांचने की क्षमता रखते हैं तो जरूर देख लें, इससे आपकी Bike में अचानक कोई खराबी नहीं आएगी।
Air Filter
इसके साथ ही इंजन की परफॉर्मेंस को बेहतर बनाए रखने के लिए यूज किए जाने वाले Air Filter को हर 5,000 किलोमीटर की दूरी तय करने के बाद साफ करें या फिर इसे बदल दें।
अगर आपके Bike की इंजन में फ्रेश एयर जाती रहेगी तो गाड़ी की परफॉर्मेंस बेहतर रहेगी। इससे आपके सफर का मजा किरकिरा नहीं होगा। इसके अलावा Headlight, Break Light और Indiacator को नियमित तौर पर आप आसानी से घर पर ही जांच सकते हैं।
यह भी पढ़ेंः-भारत से पहले इस देश में लॉन्च होगी Electric Car Tesla, कंपनी ने की ये बड़ी तैयारी