Samsung Galaxy S26 Ultra : हाल ही में Samsung ने अपने Galaxy Unpacked इवेंट में नए फोल्ड और फ्लिप फोन पेश किए हैं। अब खबर आ रही है कि कंपनी अपना अगला फ्लैगशिप स्मार्टफोन Galaxy S26 Ultra तैयार करने में जुटी है। माना जा रहा है कि इस बार Samsung कैमरा और परफॉर्मेंस दोनों में बड़ा बदलाव करने वाली है। आइए, देखते हैं फोन में कौन-कौन से बदलाव देखने को मिलेंगे।


नए कैमरा सेंसर से मिलेगी शानदार क्वालिटी

कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक, Galaxy S26 Ultra में Samsung का ISOCELL सेंसर हटाकर Sony का नया 200MP कैमरा सेंसर दिया जा सकता है। कहा जा रहा है कि नया सेंसर साइज में बड़ा होगा, जिससे लो लाइट में ज्यादा रौशनी कैप्चर हो सकेगी और फोटो की क्वालिटी पहले से बेहतर होगी। माना जा रहा है कि यह Sony का पहला 200MP सेंसर होगा, जिसकी शुरुआत S26 Ultra से हो सकती है।

Samsung Galaxy S26 Ultra: डिजाइन में हो सकते हैं ये बदलाव

डिवाइस की डिजाइन को लेकर भी कुछ बातें सामने आई हैं। ऐसा कहा जा रहा है कि Galaxy S26 Ultra में इस बार 6.9 इंच की बड़ी स्क्रीन मिल सकती है, जिसके चारों तरफ के बेजल पहले से और पतले होंगे। इससे फोन देखने में ज्यादा प्रीमियम लगेगा और फुलस्क्रीन का मजा मिलेगा। बैक साइड पर कैमरा यूनिट में भी बदलाव किया जा सकता है। इस बार कैमरा रिंग हटाकर एक क्लीन लुक दिया जा सकता है। डिवाइस IP68 रेटिंग के साथ आएगा, यानी यह पानी और धूल से सुरक्षित रहेगा।

यह भी पढ़ेंः- Amazon Prime Day Sale 2025 : 12 से 14 जुलाई 2025 तक महंगे गैजेट्स से लेकर घरेलू उपकरणों तक भारी छूट

परफॉर्मेंस में दिखेगा बड़ा फर्क

फोन की ताकत यानी परफॉर्मेंस की बात करें तो इस बार Galaxy S26 Ultra में Snapdragon 8 Gen 2 Elite प्रोसेसर मिल सकता है, जो 3nm तकनीक पर बना होगा। साथ ही, Samsung की अपनी 2nm चिप का वेरिएंट भी आ सकता है जिसे For Galaxy सीरीज में दिया जा सकता है। यह प्रोसेसर न सिर्फ फास्ट होगा, बल्कि गेमिंग और मल्टीटास्किंग में भी बढ़िया प्रदर्शन देगा।

इस बार Samsung अपने नए फोन में हीट कंट्रोल के लिए पहले से बड़ी वेपर चेंबर कूलिंग तकनीक इस्तेमाल कर सकती है। रिपोर्ट्स की मानें तो यह सिस्टम S25 Ultra में दिए गए से लगभग 1.2 गुना बड़ा होगा। इसका सीधा फायदा ये होगा कि गेम खेलने या ज्यादा देर फोन चलाने पर डिवाइस जल्दी गर्म नहीं होगा और बैटरी पर भी कम असर पड़ेगा।

हमारे WhatsApp चैनल को अभी फॉलो करें ताज़ा ख़बरों और अपडेट्स के लिए।