अगर आप MG Motors की गाड़ियों के दीवाने हैं और कंपनी की बेहतरीन कारों को खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो July 2025 में आपके लिए लाखों रूपए बचत करने का सबसे अच्छा मौका है। कंपनी की तरफ से अपनी अलग-अलग गाड़ियों पर बंपर ऑफर दिए जा रहे हैं। आइए आपको बताते हैं इसकी पूरी डिटेल।
एमजी कॉमेट ईवी ऑफर

MG Motors के एमजी कॉमेट ईवी की बात करें तो देश की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार अब और भी सस्ती हो गई है। अगर आप जुलाई 2025 में इसकी खरीद करते हैं तो आपके 45,000 रूपए तक बच सकते हैं। इसके एक्साइट एफसी, एक्सक्लूसिव और एक्सक्लूसिव वेरिएंट पर छूट दी जा रही है।
एमजी एस्टर

MG Motors की मिड साइज एसयूवी एमजी एस्टर पर भी बंपर छूट मिल रही है। जुलाई महीने में इसकी खरीद पर 95,000 रूपए तक की बचत की जा रही है। खास बात यह है कि यह ऑफर इसके सभी वेरिएंट्स पर मिल रहा है। अगर आप इसके पेट्रोल मैनुअल के किसी भी वेरिएंट को खरीदते हैं तो इस पर 85,000 का ही Offer दिया जा रहा है।
एमजी हेक्टर

एमजी हेक्टर की डील को भी अगर आप July महीने में लॉक करते हैं तो इस पर आपके 3.05 लाख रूपए तक बच सकते हैं। कंपनी यह छूट इसके छह सीटों वाले शॉर्प प्रो सीवीटी पेटवेरिएंट पर ऑफर कर रही है। अगर आप इसके डीजल वर्जन को खरीदते हैं तो इस पर 1.80 लाख तक की बचत हो सकती है।
यह भी पढ़ेंः-Mahindra Thar की नींद उड़ाने आ रही Updated Maruti Suzuki Jimny, मिलेंगे ये धांसू फीचर्स
इस धांसू ईवी पर भी होगी बचत
अगर आप कंपनी की धांसू ईवी एमजी जेडएस को खरीदते हैं तो इस पर भी 1.29 लाख रूपए तक का डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है। कंपनी यह ऑफर इसके Exicutive Variant पर दे रही है।
MG Motors : एमजी ग्लोस्टर की प्राइस भी हुई डाउन

MG Motors की धांसू एसयूवी एमजी ग्लोस्टर पर भी कंपनी जुलाई महीने में बंपर ऑफर दे रही है। अगर आप इसकी खरीद करते हैं तो आपको 3.50 लाख रूपए तक की बचत हो सकती है।
हमारे WhatsApp चैनल को अभी फॉलो करें ताज़ा ख़बरों और अपडेट्स के लिए।