अगर आप भी ढेरों सेफ्टी फीचर्स और शानदार माइलेज वाली गाड़ी खरीदने का प्लान कर रहे हैं. तो मारुति सुजुकी के पास एक ऐसा शानदार मॉडल है जो आप लोगों को बहुत ही ज्यादा पसंद आ सकती हैं. इस मॉडल की ग्राहकों के बीच बढ़िया डिमांड है. आइए जानते हैं कि कौन सा मॉडल है और कितनी कीमत?

भारतीय बाजार में एसयूवी कारों का चलन होने के बाद आज भी कई लोग हैचबैक कारे खरीदते है. और हैचबैक कारों में मारुति कंपनी की Baleno कार की बिक्री सबसे अधिक होती है. जो आज पहले नंबर पर है. इसकी किफायती कीमत और लो मेंटेनेंस लागत इसे मध्यम वर्ग के ग्राहकों के बीच काफी लोकप्रिय बनाती है.

Maruti Suzuki Baleno Mileage :

कंपनी की ऑफिशियल साइट पर दी गई जानकारी से ये बात कंफर्म होती है कि इस हैचबैक के सीएनजी वेरिएंट के साथ एक किलोग्राम में आप लोगों को 30.6 किलोमीटर तक की माइलेज मिलेगी.

वहीं, दूसरी तरफ रिपोर्ट्स की माने तो इस कार के पेट्रोल वेरिएंट के साथ एक लीटर तेल में 22.35 से 22.94 किलोमीटर तक का माइलेज मिलता है.

इंजन डिटेल्स :

इस हैचबैक में 1.2 लीटर पेट्रोल और सीएनजी इंजन दिया गया है. पेट्रोल वेरिएंट 90bhp की पावर और 113Nm टॉर्क जेनरेट करता है. वहीं, सीएनजी वेरिएंट 77.5bhp की पावर और 98.5Nm टॉर्क जेनरेट करता है.

सेफ्टी फीचर्स :

बलेनो में सेफ्टी के लिए आप लोगों को EBD, 6 एयरबैग्स, ABS, ESP, रियर पार्किंग सेंसर, हिल होल्ड असिस्ट के अलावा 360 डिग्री कैमरा जैसे कई शानदार फीचर्स भी मिलेंगे.

इस हैचबैक में 318 लीटर का बूट स्पेस दिया गया है. इसके अलावा इंटीरियर में 9 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट, क्रूज कंट्रोल के अलावा ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल जैसे कई फीचर्स मिलेंगे.

Maruti Baleno Car Price & EMI :

यह Maruti Baleno Car आजकल भारतीय मार्केट में 6.66 लाख रुपये से 9.84 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत में बिक्री के लिए उपलब्ध है.

ज़्यादातर बलेनो मॉडल CVT गियरबॉक्स के विकल्प के साथ उपलब्ध हैं. अगर आपके पास इतने पैसे नहीं है तो फाइनेंस प्लान की मदद से भी कार खरीद सकते है जिसमे आपको 10% डाउन पेमेंट देना होगा.

ALSO READ: 6 हजार से भी कम में itel ने लॉन्च किया धांसू स्मार्टफोन, बेहरीन फीचर्स के साथ मिलेगी 5000mAh की बड़ी बैटरी