नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन ऑफ़ इंडिया ने UPI को तेज और बेहतर बनाने के लिए इसके नियमों में कई बड़े बदलाव किए हैं। जानकारी के लिए बता दें की अभी के समय में ट्रांजैक्शन स्टेटस को चेक करने और पेमेंट करने में यूजर्स को लगभग 30 सेकंड का समय लगता है।

लेकिन आने वाले समय में UPI से पेमेंट करने में और बैलेंस चेक करने में केवल 15 सेकंड का ही समय लगने वाला है। तो लिए आपको हम यूपीआई के नियमों में हुए बड़े बदलाव के बारे में पूरी जानकारी देते हैं।

15 सेकंड में होगा UPI से पेमेंट :

UPI के सबसे बड़े बदलाव में इसके समय का ध्यान रखा गया है अभी के समय में यूपीआई से अगर हम किसी चीज की पेमेंट करते हैं तो उसमें 30 सेकंड का समय लग जाता है।

लेकिन यूपीआई के नए नियम के अनुसार इस समय को घटकर 15 सेकंड कर दिया गया है जिससे आप काफी कम समय में ट्रांजैक्शन चेक कर सकते हैं और पेमेंट भी कर सकते हैं। जानकारी के लिए बता दें कि यह बड़ा बदलाव UPI की बढ़ती लोकप्रियता को देखते हुए किया गया है।

UPI पेमेंट में आई थी रुकावट :

आपको इस बारे में तो जानकारी होगी ही की बीते कुछ समय से यूपीआई का सर्वर काफी स्लो चल रहा था जिससे यूजर्स को काफी ज्यादा परेशानी हो रही थी। बता दें की मार्च और अप्रैल में तीन बार यूपीआई के सर्वर में रुकावट आई थी जिसके चलते ही इस बड़े बदलाव को किया गया है जिससे यूजर्स को पेमेंट करने में समय ना लगे और उन्हें किसी प्रकार की परेशानी ना हो।

क्यों आया था यूपीआई में आउटेज :

यूपीआई में आए हुए आउटेज को लेकर एनपीसीआई ने जांच में यह पाया गया कि इस रुकावट की सबसे बड़ी वजह यूपीआई एप्स पर ज्यादा लोड पड़ने के कारण हुआ था बीते समय में कुछ बैंकों के पुराने ट्रांजेक्शन के लिए बार-बार रिक्वेस्ट भेजी जा रहे थे जिससे सिस्टम पर ज्यादा लोड पड़ रहा था और सर्वर स्लो हो गया था।

ये भी पढ़े :- अब वाहनों पर Registration नंबर प्लेट और फ्यूट टाइप स्टीकर लगाना हुआ अनिवार्य, जानें नए परिवहन नियम