निवेशकों के लिए एक बड़ी खुशखबरी हाल में Motilal Oswal Mutual Fund हाउस ने अपने नए Motilal Oswal Infrastructure Fund को लांच कर दिया हैं. जिसमें अब सभी निवेशक सभी इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर से जुड़े स्टॉक्स में भी निवेश कर सकेंगे. जानकारी के लिए बता दें कि इस फंड को बीते दिन यानी की 23 अप्रैल को मार्केट में ओपन कर दिया गया हैं.

जो कि आने वाले महीने यानी की 7 मई 2025 तक खुला रहेगा. मोतीलाल ओसवाल ने एक मीडिया रिपोर्ट में बताया कि सरकार ने FY20 से FY25 तक इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए लगभग 111 करोड़ रुपये आवंटित किए है जो कि बीते 5 सालों के मुकाबले दोगुना है.

Motilal Oswal Mutual Fund में अब रेलवे, पावर, हाउसिंग, ड्रिफेंस से जुड़े कंपनी में कर सकते है निवेश :

सभी निवेशकों की जानकारी के लिए बता दें कि इस फंड में आप सड़क, रेलवे, पावर, हाउसिंग, डिफेंस और डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर जैसे सेक्टर में निवेश कर सकते हैं. इस पूरे फंड को मैनेज करने के लिए एक टीम बनाई गई है जिसमें अजय ख़ांदेशवाल, अतुल महेड़ा, भालचंद्र शिंदे, राकेश शेट्टी और सुनील सावंत शामिल किए गए हैं.

भारत के इंफ्रास्ट्रक्टर में है निवेश करने का अच्छा मौका :

हाल ही में एक रिपोर्ट में Motilal Oswal एसेट मैनेजमेंट कंपनी के MD और CEO प्रतीक अग्रवाल ने यह बात कही है कि- भारत में इंफ्रास्ट्रक्चर का विकास काफी तेजी के साथ हो रहा है. इस लिए कंपनी इसमें लोगों को निवेश करने मौका और उन्हें अपने जीवन को बदलने का अवसर प्रदान कर रही हैं.

बड़े इंफ्रास्ट्रक्चर बदलाव की दहलीज पर खड़ा है भारत :

मीडियो रिपोर्ट के दौरान Motilal Oswal कंपनी के मैनेजर भालचंद्र शिंदे ने कहा है कि जल्द से जल्द भारत के इंस्ट्राक्चर में काफी बड़ा बदलाव होने वाला हैं.

बेहतर सड़कें और रेल नेटवर्क, पावर, पोर्ट्स और डिजिटल कनेक्टिविटी जैसी सुविधाएं देश की मैन्युफैक्चरिंग और ग्लोबल इंटीग्रेशन को मजबूती दे रही हैं. जिसके कारण ही कंपनी ने इस फंड को मार्केट में लांच किया है जिससे निवेशकों को इन कंपनियों में निवेश करने का मौका प्राप्त हो.

ये भी पढ़े :- DeepSeek के बाद लांच हुआ चीन का नया KlingAi 2.0 ऐप, मिनटों में बना देता हॉलीवुड जैसा वीडियों