PM KISHAN: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM KISHAN) के तहत भारत सरकार द्वारा पीएम-किसान पोर्टल पर कई तरह के नए अपडेट किए गए हैं. इस संबंध में सरकार की ओर से दिशा-निर्देश जारी कर गए हैं. इसका उद्देश्य अधिक से अधिक लाभार्थियों को पीएम किसान का लाभ मिलें, इसके साथ ही योजना को पारदर्शी कैसे बनाया जाए इस पर भी ध्यान दिया गया है.
PM KISHAN रजिस्ट्रेशन के लिए फॉर्मर आईडी हुई अनिवार्यः
PM KISHAN सम्मान योजना में सेल्फ रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को अब और पारदर्शी बनाया गया है जिससे किसी तरह का कोई फर्जीवाड़ा ना हो. अब अगर आप PM KISHAN के लिए आवेदन करते हैं तो इसके लिए आपकी फॉर्मर आईडी अनिवार्य कर दी गई है. इसके साथ ही रजिस्ट्रेशन फॉर्म में वैवाहिक स्थिति का विकल्प जोड़ा गया है.
इसके माध्यम से लाभार्थी को अब अपने पति/पत्नी या माता-पिता का विवरण देना होगा. किसान को अपनी भूमि से संबंधित जानकारी और जमाबंदी दस्तावेज अपलोड करने के बाद ही आवेदन तहसील या जिला स्तर पर मंजूरी के लिए आगे भेजा जाएगा.
लॉगिन प्रणाली की बढ़ाई गई सेफ्टीः
पोर्टल की लॉगिन प्रणाली की सेफ्टी को और अधिक बढ़ा दिया गया है. अब लॉगिन आधार से लिंक मोबाइल नंबर पर भेजे गए ओटीपी के माध्यम से ही संभव होगा. जिसकी वैलिडिटी 90 सेकंड की होगी. सुरक्षा की नजर से एक समय में केवल एक ही लॉगिन की अनुमति होगी. अगर आप राज्य परिवर्तन करना चाहते हैं तो इसकी सुविधा पोर्टल पर दी गई है.
अगर किसी PM KISHAN ने रजिस्ट्रेशन के समय राज्य गलत लिख दिया है तो आपको इसको सुधारने की गुंजाईश होगी. इसके तहत आप फॉर्मर कॉनर के माध्यम से स्टेट चेंज रिक्वेस्ट के माध्यम से स्वयं ही बदलाव कर सकते हैं.
जिन्होंने छोड़ दी है योजना, दोबारा करें आवेदनः
इसके अलावा योजना का फायदा छोड़ चुके किसानों के लिए खुशखबरी है अब वो सरेंडर रेवोकेशन रिक्वेस्ट की सुविधा पर जाकर दोबारा फायदा उठाने के लिए आवेदन कर सकते हैं, जिसे निर्धारित प्रक्रिया के तहत सत्यापन के बाद भारत सरकार के पास अप्रूवल के लिए भेजा जाएगा.
ये भी पढ़ेंः अगर आप चाहते हैं कम पैसों में ज्यादा दिनों का रिचार्ज, तो इस कंपनी ने दे दिया तोहफा, जानें Plans के बारे में