Big Change in UPI Payment : देश में डिजिटल पेमेंट का बादशाह बन चुके UPI (यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस) ने फिर एक बड़ा बदलाव किया है। अगर आप भी Google Pay, PhonePe, Paytm जैसे UPI ऐप्स का इस्तेमाल करते हैं, तो 1 जुलाई 2025 से लागू इस नए नियम को जानना आपके लिए बहुत जरूरी है। NPCI (नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया) ने सभी UPI ऐप्स को निर्देश दिया है कि अब ट्रांजैक्शन के दौरान Beneficiary (लाभार्थी) का नाम बदलने या कस्टमाइज करने की सुविधा नहीं दी जाएगी।

Big Change in UPI Payment : “जैसा चाहें वैसा भरें” वाला फंडा अब नहीं चलेगा

पहले यूजर्स अपनी सुविधा के हिसाब से Beneficiary का नाम बदल देते थे, जैसे “मम्मी”, “बिजली बिल” या “दुकान वाला”。 मगर अब यह छूट खत्म हो चुकी है। NPCI के नए नियम के मुताबिक, हर UPI ट्रांजैक्शन में बैंक रिकॉर्ड के अनुसार Beneficiary का Original Name ही दिखेगा। मतलब, अगर आप किसी को पैसे भेज रहे हैं तो आपको पेमेंट कन्फर्म करने से पहले स्क्रीन पर खाताधारक का वही नाम दिखेगा, जो उसके बैंक अकाउंट में दर्ज है।

Big Change in UPI Payment : “चेक करो फिर भरो”, अब और ज्यादा सुरक्षित होगा पेमेंट

इस नए बदलाव का मकसद UPI फ्रॉड को रोकना है। पहले कई बार लोग धोखाधड़ी का शिकार हो जाते थे, क्योंकि QR कोड स्कैन करते समय गलत नाम दिखता था या फिर यूजर के कॉन्टैक्ट लिस्ट में सेव नाम असली Beneficiary से मेल नहीं खाता था। अब यह दिक्कत खत्म हो गई है। अगर कोई Scammer फर्जी QR कोड बनाकर “बिजली बिल” या “मोबाइल रिचार्ज” जैसा नाम डालता भी है, तो ट्रांजैक्शन के समय असली अकाउंट होल्डर का नाम ही दिखाई देगा।

Big Change in UPI Payment : यूजर्स को क्या करना चाहिए?

पेमेंट से पहले नाम जरूर चेक करें – अगर किसी अंजान व्यक्ति को पैसे भेज रहे हैं, तो ट्रांजैक्शन कन्फर्म करने से पहले Beneficiary का नाम मैच करने की आदत डालें।
पुराने सेव्ड नामों को अपडेट करें – अगर आपने “Papa” या “Friend” जैसे नाम से किसी को सेव किया था, तो अब UPI ऐप उनका असली नाम दिखाएगा। ध्यान रखें कि पेमेंट हमेशा Trusted Contacts को ही भेजें।
शक हो तो ट्रांजैक्शन कैंसिल कर दें – अगर कोई नाम संदिग्ध लगे या Beneficiary का नाम मिसमैच हो, तो तुरंत पेमेंट रोक दें और दोबारा वेरीफाई करें।

Big Change in UPI Payment : UPI की पारदर्शिता बढ़ी

अब UPI से पैसे भेजना पहले से भी ज़्यादा सुरक्षित हो गया है। इस नए बदलाव से यूज़र्स को बेहतर और सुरक्षित पेमेंट अनुभव मिलेगा। जब भी आप UPI के ज़रिए पैसे ट्रांसफर करेंगे, तो आपको पूरा यकीन होगा कि आपका पैसा बिल्कुल सही व्यक्ति के खाते में पहुँच रहा है। यह एक ऐसा अपडेट है जो डिजिटल लेन-देन में आपके भरोसे को और मज़बूत करेगा। हालांकि, कुछ लोगों को यह शिकायत हो सकती है कि उन्हें पर्सनलाइज्ड नाम सेव करने की सुविधा नहीं मिलेगी। लेकिन सुरक्षा और पारदर्शिता की दृष्टि से यह बदलाव एक बड़ा कदम है।

Big Change in UPI Payment : क्या होगा अगर Beneficiary का नाम गलत दिखे?

अगर किसी ट्रांजैक्शन में फिर भी नाम मिसमैच हो रहा है, तो आप अपने बैंक या UPI ऐप के कस्टमर केयर से संपर्क कर सकते हैं। जब भी कोई संदेह हो, तुरंत ट्रांजैक्शन रोक दें और जाँच करें।

Big Change in UPI Payment : “देख-भाल करके ही भरो पैसा”

UPI के इस नए नियम से डिजिटल पेमेंट्स और भी ज्यादा सुरक्षित हो गए हैं। अब यूजर्स को पेमेंट से पहले एक बार Beneficiary का नाम जरूर चेक करना चाहिए। इस बदलाव से स्कैमर्स का गुंडाबल काफी हद तक कम हो जाएगा। तो अगली बार जब भी UPI से पैसे भेजें, तो “पहले नाम देखो, फिर पैसा डालो” वाला नियम याद रखें!

यह भी पढ़ेंः- Samsung Galaxy M36 : बजट में मिल रहा है बेहतरीन कैमरा और पावरफुल बैटरी