सुकन्या समृद्धि योजना (Sukanya Samriddhi Yojana) में अगर आपने भी निवेश किया है तो आपके लिए यह जानना जरूरी है कि 1 अक्टूबर 2024 से इसके नियमों में बदलाव होने जा रहा है जिसे लेकर वित्त मंत्रालय के आर्थिक मामलों के विभाग ने अनियमित रूप से खोले गए सेविंग अकाउंट को नियमित करने के लिए यह दिशा निर्देश जारी किया हैं.
आपको बता दे कि बेटियों की भविष्य को आर्थिक रूप से सुरक्षित करने के लिए सरकार की सुकन्या समृद्धि योजना (Sukanya Samriddhi Yojana) काफी चर्चित योजना है, जिसमें अब बहुत बड़े बदलाव का ऐलान किया गया है. आपको बता दे कि बेटी की पढ़ाई से लेकर शादी तक के लिए पैसों का इंतजाम करने में सक्षम इस स्कीम में अब बेटी का अकाउंट कानूनी अभिभावक ही ऑपरेट कर सकते हैं और ऐसा आप नहीं करते हैं तो खाते को बंद भी किया जा सकता है.
Sukanya Samriddhi Yojana में बदलेगा ये कानून
1 अक्टूबर 2024 से सुकन्या समृद्धि योजना (Sukanya Samriddhi Yojana) से जुड़े नियम में बदलाव होने वाले है. इस नियम के तहत अगर किसी बेटी का खाता उसके दादा-दादी ने खोला है, तो अब उसे अपडेट करने की जरूरत है यानी कि इस योजना में जो माता-पिता या फिर कानूनी अभिभावक है उनके द्वारा खाता नहीं खोला गया है तो अब उन्हें अपने माता-पिता या फिर कानूनी अभिभावकों के नाम पर ट्रांसफर करना होगा. अब दादा-दादी के खाते पर काम नहीं चलेगा.
आप अगर इस योजना (Sukanya Samriddhi Yojana) के लिए दादा-दादी के खोले गए खाते को अपने माता-पिता के नाम पर ट्रांसफर करने वाले हैं तो इसके लिए आपको ओरिजिनल अकाउंट पासबुक, बेटी का जन्म प्रमाण पत्र, बेटी के कानूनी अभिभावक होने का सर्टिफिकेट, अभिभावकों का आइडेंटिफिकेशन प्रूफ, एप्लीकेशन फॉर्म और पुराने खाताधारक और नए अभिभावक यानी दादा-दादी और माता-पिता के पहचान पत्र की आवश्यकता होगी, जिस भी बैंक या पोस्ट ऑफिस में आपका खाता खोला गया है आपको सारे दस्तावेज वहां देने होंगे फिर बैंक या फिर पोस्ट ऑफिस से गार्जियनशिप ट्रांसफर का फॉर्म लेना होगा और आप इसमें सही जानकारी देकर बैंक में जमा कर दें.
इस योजना पर सरकार देती है भारी भरकम इंटरेस्ट
हम जिस नियम का जिक्र कर रहे है, उससे पहले यह देखा जाता था कि कोई भी शख्स किसी भी बच्चे का अभिभावक बनाकर उसके नाम से इस योजना में अकाउंट खुलवा लेता था लेकिन अब ऐसा नहीं हो पाएगा. मोदी सरकार ने बेटियों के भविष्य को पढाई और शादी की सुरक्षा को देखते हुए सुकन्या समृद्धि योजना (Sukanya Samriddhi Yojana) की शुरुआत 2015 में की थी.
जहां पर मात्र 250 रुपए से अकाउंट खुलवाया जा सकता है और इस पर सरकार की ओर से ब्याज भी काफी अच्छा दिया जा रहा जो की 8.2 फीसदी है. यह योजना (Sukanya Samriddhi Yojana) काफी लॉन्ग टर्म इन्वेस्टमेंट प्लान मानी जाती है जो एक पिता को अपनी बेटी के भविष्य की चिंता से मुक्त करता है और उन्हें आगे आर्थिक रूप से सुरक्षा प्रदान करता है.
ALSO READ:Business Idea: बिना दुकान और मशीन के इस बिजनेस से करें लाखों की कमाई, इस तरह करें शुरुआत