अगर आप भी Spam Call से परेशान हैं तो यह खबर आपके लिए हैं। लगातार आ रही शिकायतों और धोखाधड़ी के बढ़ते मामलों को संज्ञान में लेते हुए केंद्र सरकार ने Spam Call पर बड़ा एक्शन लिया है। संचार मंत्रालय ने अनचाहे कमर्शियल कम्युनिकेशन पर लगाम लगाने के लिए कड़ा कदम उठाया है।

Spam Call : इतने लाख नंबर कर दिए बंद

Spam Call पर लगाम लगाने के लिए संचार मंत्रालय (DoT) ने 1.75 लाख अनऑथराइज्ड DID Numbers को डिस्कनेक्ट कर दिया है और Telecom Companies को भी ग्राहकों से नियमों का पालन कराने की बात कही है। जानकारी आई है कि 0731, 079 और 080 से शुरू होने वाले Numbers पर कार्रवाई की गई है क्योंकि इन Numbers के जरिए Spam की काफी शिकायतें दर्ज की गई थी।

Scheme का हिस्सा बनने का देते थे लालच

संचार मंत्रालय द्वारा जिन नंबरों पर कार्रवाई की गई है, वह अवैध गतिविधियां में संलिप्त पाए गए थे। इन मोबाइल नंबरों के जरिए या तो सेवाओं का प्रचार किया जाता है या फिर लोगों को फोन करके अलग-अलग Scheme में निवेश करने का लालच दिया जाता था। इससे लोग धोखाधड़ी का शिकार हो रहे थे। Spam Call अक्सर लोगों को परेशान करती रहती हैं और कभी-कभी यह दिन भर में कई-कई बार आती हैं।

इन कॉल्स को लेकर लोगों ने भारी संख्या में शिकायतें दर्ज कराई थी। लोगों ने संचार साथी पोर्ट के जरिए स्पैम और धोखाधड़ी से जुड़ी फोन कॉल्स को Report किया था। रिपोर्ट किए गए नंबर्स का संचार मंत्रालय विश्लेषण करता है और यह जांच करता है कि ऐसे नंबर स्पैम गतिविधियां में लिप्त हैं या नहीं।

टेलीकॉम कंपनियां को दिया निर्देश

संचार मंत्रालय ने Spam पर कार्रवाई करने के साथ ही Telecom Companies को भी सख्त निर्देश दिया है। दरअसल, जांच में यह बात पता चली है कि Spam के लिए बड़ी संख्या में लीज लाइन, इंटरनेट लीज लाइन, आईपीएलसी का गलत इस्तेमाल किया जा रहा है।

इसको लेकर संचार मंत्रालय ने Telecom Companies से कहा है कि ऐसे मामलों में तुरंत कदम उठाएं। कंपनियां यह सुनिश्चित करें कि लीज लाइन का गलत इस्तेमाल न हो और उपभोक्ता परेशान न हों।

यह भी पढ़ेंः-अमेरिका में महंगे हो जाएंगे Apple iPhone ! ट्रंप के टैरिफ से अमेरिकी भी होंगे बेहाल