भारत की दूसरी सबसे बड़ी दूरसंचार कंपनी Bharti Airtel अब broadband business में ग्राहकों को आकर्षित करने पर ध्यान केंद्रित कर रही है। Bharti Airtel ने अब बड़े पैमाने पर Retail Channels पर नजर बना ली है। भारती एयरटेल अभी भी होम broadband सेगमेंट में Reliance Jio से पीछे ही चल रही है, जबकि एयरटेल, फिक्स्ड वायरलेस एक्सेस (FWA) और फाइवर-टू-द-होम (FTTH) जैसी सेवाओं को वह लगातार जोड़ रही है।

Bharti Airtel के उपाध्यक्ष ने दी जानकारी

अक्टूबर-दिसंबर के नतीजों पर चर्चा करने के लिए विश्लेषकों के साथ अर्निंग कॉल पर Bharti Airtel के उपाध्यक्ष और प्रबंध निदेषक गोपाल बिट्ठल ने कहा कि घरेलू broadband के मामले में हम उस लेवल पर नहीं है, जहां पर हमें सही तरीके से होना चाहिए। हालांकि, उन्होंने कहा कि हम हर महीने बेहतर होते जा रहे हैं लेकिन इसमें और भी एफर्ट डालने की जरूरत है।

बताया कि होम broadband ग्राहकों को जोड़ने की स्पीड को बढ़ाने के लिए 4-5 सर्किलों में कंपनी ने बड़े पैमाने पर Retail Channels को अपने साथ लिया है। आगे कहा कि पूर्वोत्तर और ओडिषा जैसे सर्किल्स में हमने देखा कि जो पहले कम प्रदर्शन कर रहे थे, वहां पर अब हम बराबरी पर आ गए हैं। अब कंपनी Retail Channels के जरिए देश भर में ग्राहकों को अपनी ओर खींचने के लिए काम करेगी।

अक्टूबर-दिसंबर की तिमाही में जुड़े 6,74,000 ग्राहक

Bharti Airtel ने FWA और FTTH पर अक्टूबर-दिसंबर की तिमाही में 6,74,000 ग्राहकों को अपने साथ जोड़ा है। जिसकी वजह से इसका कुल आधार 9.2 मिलियन हो गया, जो तिमाही दर तिमाही 8 प्रतिशत और साल-दर साल 27 प्रतिशत की वृद्धि को दर्शाता है।

Airtel और Jio में बड़ा अंतर

Reliance Jio से तुलना करें तो उसने इसी तिमाही के दौरान 2 मिलियन से अधिक ग्राहकों को अपने साथ जोड़ने में सफलता हासिल की। बड़े लक्ष्य के साथ ही इसका आधार 17 मिलियन हो गया। इसकी वजह से Reliance Jio और Bharti Airtel के बीच अंतर लगातार बढ़ता ही जा रहा है। 17 मिलियन में से Jio के एयरफाइबर पर 4.5 मिलियन यूजर्स हैं।

1,000,00 Point of Presence खोलने की योजना

Bharti Airtel होम ब्रॉडबैंड में बिक्री के सुधार के लिए लगभग 1,00,000 Point of Presence खोलने की योजना पर तेजी से काम कर रहा है। बिट्ठल ने कहा कि इसके अलावा हमने 30 हजार Home Delivery Engineers को एक्टिव करने का फैसला भी किया है। कहा कि एयरटेल को उम्मीद है कि उसका कैपिटल एक्सपेंडिचर वित्तीय वर्ष 24 के स्तर से नीचे और वित्त वर्ष 26 में मीडियम रहेगा।

यह भी पढ़ेंः-Realme P2 Pro 5G खरीदने का है प्लान, इतने हजार की होगी बचत