Bharat Global Developers Share: निवेशकों को मल्टीबैगर शेयर काफी पसंद आते हैं क्योंकि यह ऐसे शेयर होते हैं जो निवेशकों को जबरदस्त रिटर्न देने का काम करते हैं लेकिन बहुत कम ही ऐसे लोग होते हैं जो इसकी पहचान कर पाते हैं, क्योंकि मार्केट में कौन सा शेयर मल्टीबैगर बन जाए, यह कहा नहीं जा सकता.
इस वक्त एक शेयर के साथ कुछ ऐसा ही हो रहा है जो अपने निवेशकों को बहुत तगड़ा रिटर्न दे रहा है. हाल ही में इसे आलू का आर्डर मिला है जिससे इस शेयर में गजब की तेजी नजर आ रही है और यह शेयर भारत ग्लोबल डेवलपर्स (Bharat Global Developers Share) का है जो निवेशको की झोली लगातार भरता जा रहा है.
Bharat Global Developers Share: आलू के ऑर्डर से शेयर में लगे पंख
भारत ग्लोबल डेवलपर्स (Bharat Global Developers Share) को मक्कैन इंडिया आगरो से आलू का आर्डर मिला है जिसके बाद से ही इसके शेयर में अपर सर्किट लग रहा है. अगर इसके शेयर की स्थिति पर चर्चा करें तो मौजूदा समय में इस कंपनी के शेयर की कीमत 819.45 है. पिछले कुछ दिनों से लगातार पांच फीसदी सर्किट इसमें लग रहा है जिसने 30 फीसदी से भी ज्यादा की तेजी दर्ज की है.
कंपनी को 200 टन कुफरी अशोक आलू का आर्डर मिला है जिसकी कीमत 300 करोड रुपए है और कंपनी को 6 महीने के अवधि में इसे पूरा करना है. यही वजह है कि कंपनी के लिए यह आर्डर मिल का पत्थर साबित हो रहा है.
1 लाख के निवेश पर मिलेंगे 51 लाख
आपको बता दे कि भारत ग्लोबल डेवलपर्स (Bharat Global Developers Share) भारत की एग्रीकल्चर सप्लाई चैन का एक बहुत बड़ा हिस्सा माना जाता है. पिछले दो महीने में देखा जाए तो निवेशको को इस कंपनी के शेयर ने बहुत ही तगड़ा रिटर्न दिया है और 6 महीने में 5 गुना ज्यादा रकम वापस लौटाई है.
वही 1 साल में इसने 5000 फीसदी का रिटर्न दिया है. 1 साल पहले इसके शेयर की कीमत ₹16 थी और किसी ने अगर इस 1 साल में इसमें ₹100000 भी निवेश किया होगा तो आज इसकी वैल्यू 51 लाख रुपए होगी यानी की 1 लाख इन्वेस्टमेंट पर 50 लाख रुपए का तगड़ा मुनाफा आपको यहां पर मिलता है.