Bharat Atta: इस वक्त देश में महंगाई कितनी ज्यादा बढ़ चुकी है, यह आज किसी से भी छुपा हुआ नहीं है, जहां लोगों के कमाए हुई पैसे भी उनके खर्च के लिए कम पर जा रहे हैं.

यही वजह है कि अब भारत सरकार ने लोगों को राहत देते हुए गरीब और जरूरतमंद लोगों के लिए एक बहुत बड़ा फैसला लिया है जहां सरकार अब आटा और चावल देगी. इसके लिए सरकार की तरफ से भारत आटा ब्रांड नाम से आटा और चावल देने की शुरुआत की है.

आप इसे एनसीसीएफ, नेफेड और केंद्रीय भंडार की मोबाइल वैन से खरीद सकते हैं. हालांकि पहले के मुकाबले इसकी कीमतों में थोड़ा इजाफा जरूर किया गया है लेकिन फिर भी बाजार के भाव से यह कीमत (Bharat Atta) काफी कम है

Bharat Atta: कौन उठा सकता है फायदा

कई लोग जिन्हें इसके बारे में पूरी तरह से जानकारी नहीं है, उन्हें ऐसा लगता है कि भारत आटा और चावल खरीदने के लिए किसी तरह की आईडी कार्ड की आवश्यकता पड़ेगी लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं है. सरकार की तरफ से अभी ऐसा कोई नियम नहीं बनाया गया है और सरकार गरीब और जरूरतमंद लोगों को यह सुविधा सबसे पहले प्रदान कर रही है.

आप अगर भारत आटा (Bharat Atta) ऑनलाइन खरीदना चाहते हैं तो यह भी सुविधा उपलब्ध है. इसके लिए आपको जिओमार्ट के लिंक https://www.jio mart.com पर जाकर इसकी खरीदारी करनी होगी. दूसरे चरण में 3.69 लाख मिट्रिक टन आटा और 2.91 लाख मिट्रिक टन चावल बेचा जाएगा.

इतनी होगी कीमत

भारत आटा (Bharat Atta) और चावल के दूसरे चरण के दौरान ग्राहकों को ₹30 प्रति किलो की दर से आटा और 34 रुपए प्रति किलो की दर से चावल मिलेगा. आपको दूसरे चरण के दौरान भारत ब्रांड का आटा और चावल 5 किलोग्राम और 10 किलोग्राम के बैग में मिलेगा.

इतना ही नहीं दूसरे चरण में दो और दाल को शामिल किया गया है, जहां अब सरकार सस्ती दर पर दाल, चावल और आटा उपलब्ध कराएगी. आपको यहां पर एक किलो साबुत चना 58 रुपए, 1 किलो मूंग दाल 107 रुपए और साबुत मूंग दाल 93 रुपए और मसूर की दाल 89 रुपए प्रति किलो की दर से मिलेगी.

Read Also: Home Loan Prepayment: होम लोन के प्री पेमेंट पर कितना देना होता है चार्ज, यहां जाने सब कुछ