Bharat Atta: जो लोग बाजार से खुला आटा खरीदते हैं, उन्हें इस वक्त इसकी कीमत 40 से ₹50 प्रति किलो पड़ रही है, लेकिन सरकार ने अब इसकी कीमत में कटौती की है और खुले में बिकने वाले आटे को ₹30 किलो बेचना शुरू कर दिया है. इतना ही नहीं भारत चावल की बिक्री भी शुरू हो चुकी है जिसका दर ₹34 किलो होगा.

देश में बढ़ रही महंगाई के बीच सरकार ने सस्ते आटे और चावल की बिक्री शुरू कर दी है. यह भारत आटा (Bharat Atta) और भारत चावल की बिक्री के दूसरे चरण की शुरुआत है. केंद्रीय उपभोक्ता मामले खाद एवं सार्वजनिक वितरण और नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री द्वारा इसकी शुरुआत की गई है.

Bharat Atta: भारत आटा और चावल के दाम

अगर भारत आटा (Bharat Atta) और चावल के दूसरे चरण की बात करें तो ग्राहकों को ₹30 प्रति किलो की दर से आटा और ₹34 प्रति किलो के दर से चावल मिलेगा. जोशी ने इस बारे में चर्चा करते हुए बताया है कि अब ग्राहकों को रियायती दर पर सभी खाद्य वस्तुओं को उपलब्ध कराया जाएगा.

सरकार ने प्राइस स्टेबलाइजेशन फंड के तहत दूसरे चरण में खुदरा हस्तक्षेप के लिए भारतीय खाद्य निगम से 3.69 लाख टन गेहूं और 2.99 लाख टन चावल आवंटित किया. सरकार द्वारा यह सुविधा तब तक दी जाएगी जब तक आवंटित भंडार समाप्त नहीं हो जाता और अगर अधिक भंडार की आवश्यकता होती है, तो सरकार ने इसकी भी व्यवस्था कर ली है.

किसान और उपभोक्ता दोनों को फायदा

इससे पहले देखा गया था कि पहले चरण में अक्टूबर 2023 से 30 जून 2024 तक 15.20 लाख टन गेहूं का आटा और 14. 58 लाख टन चावल का वितरण किया गया था. आपको बता दे कि बाजार में कीमतों को नियंत्रित करने के उद्देश्य से सरकार ने यह फैसला लिया है और अगर बाजार में ज्यादा मांग देखी गई तो सरकार छोटे आकार के पैकेट लाने पर भी विचार कर सकती है.

मौजूदा समय में देखा जाए तो प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना (Bharat Atta) के तहत सरकार 81.3 करोड़ लाभार्थियों को फ्री में राशन दे रही है जिसमें गेहूं और चावल शामिल है. सरकार की इस पहल से केवल उपभोक्ताओं को सस्ती दरों पर न केवल राशन मिलेगा बल्कि किसानों को भी उनके उत्पाद का उचित मूल्य मिलेगा.

Read Also: Pan- Aadhar Link: पैन कार्ड को आधार से कैसे करें लिंक, बेहद आसान है ये तरीका