भारत में पॉपुलर चाइनीज गेमिंग ऐप Pub-G के बैन होने के बाद तेजी से मार्केट में छाए Battleground Mobile India Game (BGMI) की मुश्किलें बढ़ने वाली है। इस App पर यूजर्स के डेटा को बेचने का गंभीर आरोप लगा है और एफआईआर भी दर्ज हो गई है। आइए जानते हैं पूरा मामला।

BGMI पर 15 April को कोर्ट में होगी सुनवाई

Talkesport नाम की वेबसाइट ने जानकारी देते हुए बताया कि BGMI को बनाने वाली कंपनी क्राफ्टन इंडिया के खिलाफ पुलिस में कंम्प्लेंट दर्ज कराई गई है और आने वाले 15 April को इस मामले की कोर्ट में सुनवाई होने वाली है। वेबसाइट ने अपनी रिपोर्ट में कंपनी के खिलाफ दर्ज एफआईआर की कॉपी को भी सब्मिट किया है।

Telegram पर डेटा बेचने का लगा आरोप

BGMI पर मुंबई के एक निवासी ने कंप्लेंट दर्ज कराई है। पुलिस को दिए गए शिकायती पत्र में पीड़ित ने बताया है कि बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया गेम ने उसकी डेटा को मैसेजिंग ऐप Telegram पर बेच दिया है। बताया कि टेलीग्राम पर 2,000 रूपए प्रति यूजर के हिसाब से डेटा को सेल किया गया है। क्राफ्टन इंडिया पर दर्ज एफआईआर मामले में बॉम्बे हाईकोर्ट में 15 अप्रैल को सुनवाई होने वाली है। रिपोर्ट्स की मानें तो पीड़ित युवक द्वारा यह कम्प्लेन बीते 05 सितंबर 2024 को अकलूज पुलिस स्टेशन में दर्ज कराई गई थी।

इन लोगों के खिलाफ हुई है FIR

मुंबई के पीड़ित युवक ने पुलिस को दिए गए शिकायती पत्र में चार लोगों के नाम को शामिल किया है। इसमें पब्जी इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, जितेश बंसल, हृयूनिल सोहन और वूयोल शालोम शामिल हैं।

पुलिस को दी गई शिकायत में पीड़ित ने कहा कि है कि Battleground Mobile India Game ने यूजर्स के कॉन्फिडेंशियल डेटा को लीक किया है और उसे एक्सटर्नल पार्टीज के साथ साझा भी किया है। बताया कि यूजर्स के डेटा को 2,000 रूपए प्रति यूजर के हिसाब से सेल की गई है। इस मामले में पुलिस ने अलग-अलग धाराओं में केस दर्ज किया है।

Pub-G बैन होने के बाद हुई थी एंट्री

इंडिया में पॉपुलर चाइनीज गेमिंग ऐप Pub-G पर भारत सरकार द्वारा बैन लगाए जाने के बाद BGMI सामने आया था और इसने काफी कम समय में मार्केट में अपनी पकड़ बना ली थी। हालांकि, अब डेटा बेचने के आरोपों के बाद इसकी मुश्किलें बढ़ गई हैं। कुछ ऐसा ही आरोप पबजी पर भी लग चुका है।

यह भी पढ़ेंः-Vi से Jio में करना है स्विच, ये सिंपल स्टेप्स कर सकते हैं फॉलो