Car Loan : आज के समय में हर किसी का बस एक ही सपना होता है उसके पास ज्यादा से ज्यादा पैसे हो एक अच्छा फोन हो ,अच्छा घर हो , अच्छे कपड़े हो इसी के साथ ही एक चमचमाती कार हो जिससे वह कही भी सफर कर सक सकें. लेकिन इन सब चीजों में कपड़ो को छोड़ कर बाकी चीजों की कीमत इतनी ज्यादा होती है कि हर कोई इस ले ही नहीं पता है.
किस बैंक से कार लोन देना है बेहतर :
लेकिन कई लोन अपने इस सपने को पूरा करने के लिए बैंक से होम लोन, Car Loan लेते हैं. तो अगर आप भी एक कार लोन पर लेने की सोच रहे है तो क्या आपको इस बारें में जानकारी है कि आपके लिए सबसे ज्यादा अच्छी ब्याज दर पर लोन कौन-सी बैंक दे रही हैं. तो आइए आज हम आपको बताते है प्राइवेट बैंक में HDFC और ICICI बैंक में आपको सबसे अच्छी ब्याज दर कौन सी बैंक कार लोन देगी.
HDFC बैंक से 10 लाख का Car Loan लेने पर कितनी देनी होगी EMI
सबसे पहले आपकी जानकारी के लिए बता दें कि HDFC अपने ग्राहकों को 9.40 प्रतिशत के ब्याज दर पर Car Loan देती है इसी के साथ ही यह ब्याज दर आपके क्रेडिट स्कोर के हिसाब से कम ज्यादा हो सकती हैं. मान लिजिए का आप HDFC बैंक 10 लाख रुपये का कार लोन 7 साल के लिए लेते हैं.
तो आपको हर महीने 16 हजार 293 रुपये की EMI देनी होगी. इस हिसाब से आप बैंक को 7 साल में कुछ 13 लाख 68 हजार 597 रुपये देंगे जिसमें 3 लाख 68 हजार 597 रुपये केवल आपके ब्याज के होंगे.
ICICI बैंक से 10 लाख रुपये का Car Loan लेन पर कितनी देनी होगी मंथली EMI :
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ICICI बैंक अपने ग्राहकों को 9.10 प्रतिशत की ब्याज दर पर Car Loan देते हैं. सिबिल स्कोर के हिसाब से यह ब्याज दर कम ज्यादा भी हो सकती है. तो इस हिसाब से मान लिजिए की आप बैंक से 10 लाख रुपये का Car Loan 7 साल के लिए लेते हैं.
तो आपको मंथली 16 हजार 140 रुपये की EMI देनी होगी. जिसमें आप पूरे 7 साल में बैंक को 13 लाख 55 हजार 749 रुपये बैंक को देने होंगे जिसमें आप 3 लाख 55 हजार 749 रुपये बैंक को ब्याज के देने होंगे.
ये भी पढ़े :- अगर आप भी अपने बच्चों को बनाना चाहते है करोड़पति, तो बचपन में ही सिखाए यह 5 Financial Literacy