Best Selling Compact SUV : भारत में कारों का मार्केट दिन दूना-रात चौगुना बढ़ता जा रहा है लेकिन इस समय ग्राहकों के बीच Compact SUV की मांग काफी तेजी से बढ़ रही है। February-2025 की सामने आई Sales Report में इस सेगमेंट में काफी चौंकाने वाला खुलासा हुआ है।
Compact SUV में शुमार मारूति सुजुकी Fronx ने 51 फीसदी से ज्यादा की सालाना बढ़ोत्तरी दर्ज कर लंबी छलांग लगाई है और February 2025 में रिकॉर्ड यूनिट्स की बिक्री की है। इसके अपेक्षा कई पॉपुलर Compact SUV की बिक्री में गिरावट देखने को मिली है। आइए डालते हैं Top-5 Compact SUV की सेल रिपोर्ट पर एक नजर।
Best Selling Compact SUV : Maruti Suzuki Fronx ने बेच डालीं 21,431 यूनिट्स

सबसे पहले बात करते हैं Compact SUV में सबसे दमदार मानी जा रही Maruti Suzuki Fronx की। फरवरी 2025 में इसकी बिक्री में रिकॉर्ड ग्रोथ दर्ज की गई और 51% की उछाल के साथ कंपनी ने 21,461 यूनिट्स की बिक्री की। यह Compact SUV अपनी डिजाइन, किफायती कीमत और माइलेज की वजह से ग्राहकों की पसंदीदा बनी हुई है।
Best Selling Compact SUV: Maruti Suzuki Brezza
Compact SUV Maruti Brezza की फरवरी 2025 में 15,392 यूनिट्स ग्राहकों ने खरीदीं। हालांकि, फरवरी 2024 की तुलना में यह 2 फीसदी कम रहा है फिर भी ग्राहकों की जबरदस्त डिमांड ने इसे Top-3 में बनाए रखा है।
Best Selling Compact SUV : Tata Nexon की बिकीं 15,349 यूनिट

Compact SUV Tata Nexon ने फरवरी 2025 में दमदार प्रदर्शन किया और कंपनी ने इसकी 15,349 Units बेची हैं। इस बिक्री के साथ Tata Nexon की बिक्री में 7 फीसदी की बढ़ोत्तरी हुई है। ये Compact SUV भी अपने सेफ्टी फीचर्स, दमदार इंजन के साथ ग्राहकों के बीच काफी पॉपुलर है।
Best Selling Compact SUV: Tata Punch की बिकीं 14,559 यूनिट
टाटा मोटर्स की Compact SUV Tata Punch की बिक्री में 21 फीसदी की सालाना गिरावट दर्ज की गई है। कंपनी ने फरवरी 2025 में Tata Punch की 14,559 यूनिट्स बेचने में सफलता हासिल की है। पिछले साल फरवरी 2024 के आकंड़े को देखें तो यह 18,438 रहा था।
Hyundai Venue की बिक्री में 13 फीसदी का आया उछाल
Compact SUV में ग्राहकों की पसंदीदा Hyundai Venue की बिक्री में सालाना 13 फीसदी की उछाल दर्ज की गई है। इस बढ़ोत्तरी के साथ कंपनी ने 10,125 Unit को बेचने में कामयाबी पाई है। यह Compact SUV अपने प्रीमियम इंटीरियर और मॉडर्न फीचर्स की वजह से ग्राहकों की पसंदीदा बनी हुई है।
यह भी पढ़ेंः-हर महीने 3 हजार EMI देकर घर ला सकते हैं Apache RTR 160 2V, 45 किमी का देती है शानदार माइलेज