भारत में CNG Cars की बिक्री काफी तेजी से बढ़ रही है। कमर्शियल के साथ-साथ लोग लंबे सफर के लिए सीएनजी कारों को अधिक प्राथमिकता दे रहे हैं। मिडिल क्लास के लोग भी अपनी फैमिली के साथ लंबी यात्रा करने के लिए किफायती कीमत में आने वाली सीएनजी कारों को ढूंढते हैं। इस आर्टिकल में आज हम आपके लिए CNG Cars Under 10 Lakh का बेहतरीन कलेक्शन लेकर आए हैं, जो कि आपके बजट में बिल्कुल फिट बैठ सकती हैं।
मारूति सुजुकी ऑल्टो के10 सीएनजी

CNG Cars Under 10 Lakh में शामिल यह कार 1.0 लीटर पेट्रोल इंजन सीएनजी मोड में 56 एचपी की पावर और 82.1 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करती है। इस इंजन को कंपनी ने 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ जोड़ा है। Mileage की बात करें तो 33.85 किलोमीटर प्रति किलोग्राम तक का माइलेज देने में सक्षम है।
टाटा पंच सीएनजी

Tata Motors ने इसे तीनों वेरिएंट में बाजार में उतार रखा है। इसे आप पेट्रोल, सीएनजी और इलेक्ट्रिक वेरिएंट में खरीद सकते हैं। टाटा पंच सीएनजी आइकॉनिक अल्फा आर्किटेक्चर पर बेस्ड है। CNG Cars Under 10 Lakh में आने वाली यह कार सेफ्टी के मामले में काफी जबरदस्त है। अगर कहीं भी आपकी कार में गैस लीक हो रही है तो यह ऑटोमैटिकली ही टेक्नोलॉजी के जरिए सीएनजी से पेट्रोल मोड में बदल जाती है।
CNG Cars Under 10 Lakh : मारूति स्विफ्ट

मारूति सुजुकी कंपनी ने मारूति स्विफ्ट को हाल ही में CNG Variant में पेश किया है और इसमें कंपनी ने जेड सीरीज इंजन और एस-सीएनजी का कॉम्बिनेशन लगाया है। यह तीन वेरिएंट में उपलब्ध है। इसके बेस और मिड वेरिएंट में कंपनी ने स्टील व्हील्स और टॉप वेरिएंट में पेंटेड अलॉय व्हील्स मिलने वाले हैं।
यह भी पढ़ेंः-Mercedes खरीदने का बना रहे हैं प्लान, अभी है अच्छा मौका वरना इस महीने से बढ़ जाएगी कीमत
माइलेज की बात करें तो यह 32.85 किलोमीटर प्रति किलोग्राम तक का माइलेज देने में सक्षम है। फीचर्स की बात करें तो CNG Cars Under 10 Lakh में आने वाली इस कार में 17.78 सेंटीमीटर की टचस्क्रीन दी गई है, जिसमें आप यूएसबी और ब्लूटूथ को कनेक्ट कर सकते हैं। इसके लिए इसके टॉप वेरिएंट में आपको रियर एसी वेंट्स मिलते हैं।
हमारे WhatsApp चैनल को अभी फॉलो करें ताज़ा ख़बरों और अपडेट्स के लिए।