Best ADAS Cars 2024: आज के समय में देखा जाए तो लोग कार खरीदने के दौरान उसके सेफ्टी फीचर का जरूर ध्यान रखते हैं. यही वजह है की एसयूवी में अब एडवांस्ड ड्राइवर अस्सिटेंट सिस्टम यानी कि एडास (Best ADAS Cars 2024) जैसे फीचर मिलते हैं जिससे ड्राइविंग और भी ज्यादा सुरक्षित और आसान हो जाती है.
आज हम देश की उन पांच टॉप एसयूवी के बारे में बताने जा रहे हैं जो एडास से लैस है और सेफ्टी के साथ-साथ आपको बेहतरीन फीचर्स भी प्रदान करती है. दरअसल एडास का मतलब है कि यह जो कार होती है वह खुद ही ड्राइवर की मदद करती है और सेफ्टी को बढ़ाने का काम करती है.
Best ADAS Cars 2024: Mahindra XUV 3XO
महिंद्रा ने इस कार में लेवल 2 एडास तकनीक को पेश किया है जिसमें आपको ऑटोमेटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग, लेन कीप एसिस्ट जैसी सुविधाएं मिलती है. इसकी कीमत 12.24 लाख रुपए से 13.74 लाख रुपए एक्स शोरूम के बीच मानी जाती है.
दरअसल AX5L और AX7L वेरिएंट के साथ उपलब्ध है. एक है जो 1.02 लीटर टर्बो पैट्रोल इंजन के साथ आता है दूसरा 1.5 लीटर डीजल इंजन का विकल्प के साथ आता है.
Kia Sonet Facelift
कंपनी ने इसे नए फीचर्स के साथ पेश किया है जिसमें दो ट्रिम्स जीटीएक्स प्लस और एक्स लाइन के साथ लांच किया गया है. एडास से लैस (Best ADAS Cars 2024) इस वेरिएंट के लिए इंजन विकल्प में 120 पीएस में एक लिटर टर्बो पैट्रोल और 116 पीएस में 1.5 लीटर डीजल पावर ट्रेन शामिल है, जिसकी कीमत 14.82 लाख रुपए से 15.67 लाख रुपए के बीच मानी जाती है.
Hyundai Creta Facelift
क्रेटा के SX Tech में एडास मिलता है जिसमें लेन डिपार्चर, वार्निंग ब्लाइंड, स्पॉट कोलाइजन अवॉइडेंस के साथ कई शानदार फीचर देखने को मिलेंगे. इसमें आपको 115 पीएस में 1.5 लीटर पेट्रोल और 116 पीएस में 1.5 लीटर डीजल इंजन के साथ उपलब्ध मिलता है जिसकी कीमत 15.98 लाख से शुरू होती है.
Mahindra Thar Roxx
महिंद्रा थार रॉक्स के मिड स्पेक AX3L वेरिएंट में आपको एडास (Best ADAS Cars 2024) की सुविधा मिल जाएगी. जिसे केवल 2.2 लीटर डीजल इंजन के साथ कंपनी ने पेश किया है. कंपनी ने इसे 6 स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन विकल्प के साथ भी जोड़ा है जिसके एडास वेरिएंट की कीमत लगभग 17 लाख रुपए मानी जाती है.
New Honda Amaze
होंडा की फेसलिफ्ट वर्जन में आपको एडास (Best ADAS Cars 2024) देखने को मिल जाएगा, जहां कंपनी ने इसके एक्सटीरियर और इंटीरियर को काफी ज्यादा स्टाइलिश बनाया है. आपको इसमें फाइव स्पीड मैनुअल या फिर सीवीटी ऑटोमेटिक में से किसी एक के साथ चुनाव करने का विकल्प है.
इसमें एडाप्टिव क्रूज कंट्रोल, लेन कीप आसिस्ट और फॉरवर्ड कोलाइजन अवॉइडेंस की सुविधा मिलेगी. नई होंडा अमेज जेडएक्सट्रीम की एक्स शोरूम कीमत 9.60 लाख से शुरू होकर 10.90 लाख रुपए तक जाती है.