अगर आप बाइक लवर हैं तो 350cc Engine के साथ ऑने वाली Royal Enfield Bullet को पसंद करते ही होंगे। दमदार परफॉर्मेंस के साथ ही मजबूत बिल्ड क्वॉलिटी के चलते यह सालों से लोगों के दिलों पर राज कर रही है।

हालांकि, अगर आप रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 के अलावा किसी और ऑप्शन को आजमाना चाहते हैं तो हम आज आपके लिए 350cc Engine के साथ आने वाली दमदार बाइक्स का कलेक्शन लेकर आए हैं। आइए डालते हैं इनकी डिटेल्स पर एक नजर।

Royal Enfield Classic

इस बाइक में आपको रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 की तरह ही 349.4 cc का सिंगल सिलेंडर, एयर कूल्ड इंजन मिलता है, जो कि परफॉर्मेंस के मामले में बेहद दमदार है। अगर Classic 350 नहीं लेना चाहते हैं तो इस पर भी विचार कर सकते हैं। इसकी कीमत 1.95 लाख रूपए से लेकर 2.33 लाख रूपए एक्स-शोरूम तक जाती है।

Royal Enfield Hunter 350

Royal Enfield Hunter 350

अगर आपका बजट कम है और आप Classic 350 व 350cc Engine वाला फील ही लेना चाहते हैं तो आप इस बाइक को भी आजमा सकते है। इस बाइक में भी आपको 349 cc का सिंगल सिलेंडर, एयर कूल्ड इंजन मिलता है। यह 35 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज भी देती है। इसे आप 1.50 लाख रूपए से लेकर 1.82 लाख रूपए एक्स-शोरूम प्राइस के बीच खरीद सकते हैं।

Honda H'ness CB 350

Honda H Ness CB 350

इस बाइक की बाजार में कीमत 2 लाख रूपए एक्स-शोरूम से शुरू होती है, जो कि 2.11 लाख रूपए एक्स-शोरूम तक जाती है। इसमें भी 348.36 सीसी का सिंगल सिलेंडर एयर कूल्ड इंजन मिलता है। यह सिटी और हाईवे दोनों जगहों पर जबरदस्त परफॉर्म करती है।

350cc Engine की Java 42

Java 42

अगर आप Royal Enfield Classic 350 नहीं खरीदना चाह रहे हैं तो Java 42 भी आपके लिए बेहतरीन विकल्प साबित हो सकता हे। इसकी कीमत 1.73 लाख रूपए से शुरू होती है, जो कि 2.11 लाख रूपए एक्स-शोरूम तक जाती है। इसमें 294.72 का सिंगल सिलेंडर लिक्विड कूल्ड इंजन दिया गया है।

यह भी पढ़ेंः-पंच को टक्कर देने के लिए Hyundai ने लॉन्च कर दीं ये गाड़ियां, होगी जबरदस्त जंग