दुनिया में आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (AI) की बढ़ती डिमांड व यूज को देखते हुए भारत तेजी से Made in India AI Model पर काम कर रहा है। हालांकि, लोगों का इंतजार अब खत्म हो गया है और अब Sarvam AI नाम की कंपनी को देश का पहला एआई मॉडल तैयार करने के लिए चुन लिया गया है। यह कंपनी लार्ज लैंग्वेज मॉडल पर बेस्ड आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस को तैयार करेगी।
खुद आईटी मंत्री ने की Made in India AI Model की घोषणा
Made in India AI Model के निर्माण को लेकर खुद आईअी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने घोषणा की है। उन्होंने बताया कि एआई मॉडल तैयार करने के लिए सामने आई कुल 67 कंपनियों में से Sarvam AI कंपनी को इसके लिए चुना गया है। बताया कि लार्ज लैंग्वेज मॉडल पर तैयार होने वाला ये एआई मॉडल सभी भारतीय भाषाओं को समझने में पूरी तरह सक्षम होगा। इसके अलावा जटिल रीजनिंग को भी यह चुटकियों में सॉल्व कर देगा।
यहां काम कर चुका है Sarvam
देश के पहले Made in India AI Model का तैयार करने के लिए जिस सर्वम कंपनी को चुना गया है, वह पहले ही Meta के एलएलएएमए2-7बी पर बेस्ड हिंदी भाषा में करने वाला भाषा मॉडल तैयार कर चुका है। कंपनी द्वारा तैयार किया गया यह मॉडल हिंदी, इंग्लिश और हिंग्लिश में पूरी तरह माहिर है और चैटजीपीटी 3.5 को कड़ी टक्कर देता है।
बता दें कि सर्वम एआई कंपनी को विवेक राघवन और प्रतीयुष कुमार ने साल 2023 में शुरू किया था। इस साल यह कंपनी अपनी सीरीज ए फंडिंग राउंड में करीब 41 मिलियन डॉलर की भारी-भरकम राशि जुटाने में कामयाब रही थी।
सरकार देगी इतने करोड़ की मदद
सरकार ने Made in India AI Model तैयार करने वाली सर्वम कंपनी को 200 करोड़ रूपए के GPU भी उपलब्ध कराएगी, जिससे जल्द से जल्द इस प्रोजेक्ट को पूरा कर सकेगी। केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव का कहना है कि सर्वम को एआई मॉडल तैयार करने के लिए चुना गया है लेकिन इसमें आने वाले समय में दो-तीन और स्टार्टअप प्रोजेक्ट का हिस्सा बन सकते हैं।
इस एआई मॉडल के तैयार होने के बाद एआई ट्रेनिंग में इस्तेमाल होने वाला डेटा पूरी तरह भारत में स्टोर होगा और यह भारत को आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (AI) के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने में भी मदद करेगा।
यह भी पढ़ेंः-Discount on Samsung galaxy M35 5G : इस ई-कॉमर्स साइट से खरीदने पर 10,000 से ज्यादे की होगी बचत