आज की बढ़ती महंगाई में लोग अपनी जरुरतों को पूरा करने के लिए बैंक से Loan लेते हैं. कोई अपनी नई कार लेने के लिए कार लोन लेता तो वही कोई अपना नया घर लेने या फिर बनवाने के लिए बैंक से लोन लेते हैं. इसी के साथ कई लोग अपनी कुछ खास जरुरतों को पूरा करने के लिए बैंक से पर्सनल लोन लेते हैं.

लेकिन क्या आपको इस बारें में जानकारी है कि अगर आप ने Loan लेते समय कोई एक भी गलती कर दी तो आपका लोन तुरंत ही कैंसिल हो जाता हैं. अगर आप भी इस समय एक लोन लेने वाले है तो उससे पहले यह जरुरी बाते जान ले नहीं तो बाद में आप भी परेशान हो सकते हैं और बैंको के चक्कर लगाते रह जाएंगे. लेकिन आपको काम नहीं होगा.

क्रेडिट स्कोर कम होने पर कैंसिल हो सकता है Loan :

यह लोन लेते समय सबसे ज्यादा ध्यान में रखनें वाली बात है अगर आप क्रडिट स्कोर कम है तो बैंक आपको लोन देने से मना कर देगी. इसी के साथ ही क्रेडिट स्कोर को देखे हुए आप आपकी ब्याज दरों को भी कम ज्यादा किया जा सकता है ऐसा इस लिए होता है कि क्रेडिट कार्ड के स्कोर को देखते हुए बैंक यह तय करती है उसके द्वारा दिए जाने वाले लोन को आप चुका पाएंगे या नहीं.

सैलरी कम होने पर भी नहीं मिलेगा Loan :

आप किसी भी बैंक से लोन लेने जाते है तो वह सबसे पहले इस बात की जांच करती है कि आप मंथली कमाते कितना हैं. ऐसा इस लिए क्योंकि आप जितना भी लोन लेते है.

उस पर आपको हर महीने बैंक EMI देनी होती है ऐसे में अगर आपकी सैलरी EMI से 10 हजार कम होती है तो आपको लोन नहीं दिया जाएगा यानी की Loan लेते समय अगर अगर आपकी EMI 12 हजार रुपये की बन रही है तो आपकी मंथली सैलरी 20 से 25 हजार रुपये होनी चाहिए.

जब आप एक साथ 2 लोन लेते हैं :

सबसे बड़ी जांच बैंक इस चीज की करती है कि कही आप ने पहले से तो कोई लोन ले तो नहीं रखता हैं. अगर आप 1 से ज्यादा लोन लेते है तो भी आप का लोन कैंसिल कर दिया जाएगा.

डॉक्यूमेंट कम होना :

जब आप बैंक से Loan लेने के लिए जाते है तो वह आपसे कई तरह के दस्तावेज मांगते है जैसे की पैन कार्ड आधार कार्ड फोटो जैसे कई दस्तावेज मांगते लेकिन इनमें से अगर आपके पास कोई एक भी दस्तावेज नहीं होता तो बैंक आपको लोन रद्द कर देगी

ये भी पढ़े :- अगर आप भी करते है रोज लंबा सफर तो आपके लिए है बेस्ट Maruti Suzuki की यह CNG कार, देती हैं 30 से ज्यादा का माइलेज