Diwali Gift For Labour: Diwali से पहले श्रमिकों और मजदूर को मोदी सरकार ने दिया तोहफा, लग गयी लॉटरी, हर रोज मिलेंगे इतने रुपए से पहले सरकार ने अब अलग-अलग क्षेत्र में काम करने वाले श्रमिकों के लिए न्यूनतम मजदूरी बढ़ा दी है और यह नया नियम 1 अक्टूबर से लागू होगा. बढ़ती महंगाई को देखते हुए सरकार ने मजदूरों के हित में यह फैसला लिया है, ताकि महंगाई से निपटने में उन्हें मदद मिले.

साथ ही साथ मजदूरों की जीवन शैली बेहतर हो, इस मकसद से सरकार ने श्रमिकों (Diwali Gift For Labour) के लिए महंगाई भत्ते में बदलाव करते हुए न्यूनतम मजदूरी दर को बढ़ाने का काम किया है, जिसमें सफाई, सामान उतारने और चढ़ाने जैसे अकुशल काम में लगे श्रमिकों के लिए महत्वपूर्ण कदम उठाए गए हैं.

Diwali पर इस तरह बढ़ाई गई मजदूरी

सरकार ने मजदूरों (Diwali Gift For Labour) के लिए यह बढ़ोतरी उपभोक्ता मूल्य सूचकांक में 2.40 अंको से हुई है जिसके तहत अब अन स्किल्ड लेबर को हर रोज 783 रुपए यानी की मासिक वेतन के रूप में 20358 रुपए और सेमी स्किल्ड मजदूर को 868 यानी की मासिक वेतन के रूप में 22568 रुपए और स्किल्ड मजदूर को 954 प्रतिदिन यानी की 24804 रुपए मासिक वेतन और हाई स्किल्ड मजदूर को दैनिक वेतन के रूप में 1035 और मासिक वेतन के रूप में 26910 दिए जाएंगे.

साल में दूसरी बार हुआ संशोधन

यह इस साल का दूसरा संशोधन है. आपको बता दे कि इससे पहले अप्रैल 2024 में अंतिम संशोधन किया गया था. दरअसल औद्योगिक श्रमिकों के लिए उपभोक्ता मूल्य सूचकांक में 6 महीने की औसत वृद्धि की आधार पर केंद्र सरकार साल में दो बार वीडीए को संशोधित करती हैं जो 1 अप्रैल और 1 अक्टूबर से प्रभावित होता है. 1 अक्टूबर 2024 से जो नई मजदूरी दर (Diwali Gift For Labour) लागू होगी. उन कर्मियों को अप्रैल 2024 से बकाया राशि का भुगतान भी किया जाएगा.

ALSO READ:BUSINESS IDEA: नौकरी से ले रिटायर्मेंट ले इन 3 बिजनेस में अजमाए किस्मत, कमाई इतनी नौकरी से कभी नहीं कर आयेंगे बिजनेस