Kia: आपको बता दे की दशहरा और दिवाली जैसे बड़े त्योहार में कई बड़ी-बड़ी कंपनियां मार्केट में शानदार फीचर वाली कार उतरती है और इन मौके पर बिक्री भी काफी ज्यादा होती है. इस वक्त देखा जाए तो कीया इंडिया ने अपने दो नए प्रोडक्ट के साथ मार्केट में पूरी तरह से मजबूत पकड़ बनाने की तैयारी कर ली है.
कीया इंडिया ने अपनी दो नई कार को पेश किया है जिसमें किया कार्निवल लाइमूसाईन (Kia Carnival Limousine) और कीया EV9 शामिल है.
आपको बता दे कि ग्लोबल बाजार में पहले से ही इन दोनों कार की काफी अच्छी डिमांड है और यह प्रीमियम लग्जरी सेगमेंट में से एक है.
Kia Carnival Limousine की खासियत
कंपनी ने इसे पूरी तरह से नए अंदाज में लॉन्च किया है जो आपको 2.2 लीटर का डीजल इंजन देता है. साथ ही साथ कीया कार्निवल की जो इंजन है वह 190bhp की अधिकतम पावर और 441 न्यूटन मीटर का मैक्सिमम टॉर्क जनरेट करती है.
आपको यहां वह सारी प्रीमियम सुविधा देखने को मिलेगी जो आपकी ड्राइविंग को बहुत शानदार बनाएगी. आपको कीया की इस कार में डुअल सनरूफ पावर सेकंड राँ डोर, लेवल 2Adas, एलॉय व्हील्स, एलईडी लाइटनिंग, एडजेस्टेबल ड्राइवर सीट उपलब्ध है.
कंपनी ने इंडिया में इसे कंप्लीट बिल्ट यूनिट फीचर के साथ लांच किया है. इसकी एक्स शोरूम कीमत 63.90 लाख रुपए हैं.
Kia EV9 भी है खास
अगर कीया के इस वेरिएंट की बात करें तो कंपनी ने इसे इलेक्ट्रिक पोर्टफोलियो की दूसरी कार के रूप में उतारा है जो भारत में लांच होने के बाद काफी पसंद की जा रही है. भारत में भी इसे इंपोर्ट कर मंगाया जाएगा.
आपको बता दे कि इसमें 27 से भी अधिक सेफ्टी फीचर है और ड्यूल सनरूफ के साथ यह इसमें आपको पार्किंग सेंसर, मल्टी कोलाइजन ब्रेक देगा. इतना ही नहीं कंपनी ने इसमें 700 एमपिक टॉर्क और फोर्थ जनरेशन बैटरी टेक्नोलॉजी के साथ तैयार किया है.
आप इस इलेक्ट्रिक व्हीकल को सिंगल चार्ज में लगभग 561 किलोमीटर की रेंज तक चला सकते हैं. इसकी एक्स शोरूम प्राइस 1.3 करोड रुपए है.