Diwali Bonus Railway Employees: दिवाली से पहले सरकारी कर्मचारियों को हर बार सरकार से एक अच्छे तोहफे की उम्मीद होती है और एक बार फिर से सरकार ने अब इन कर्मचारियों (Railway Employees) को बहुत बड़ी खुशखबरी दी है. आपको बता दे कि कुछ समय पहले ही भारतीय रेलवे कर्मचारी महासंघ ने केंद्रीय मंत्री को पत्र के माध्यम से सातवें वेतन आयोग में बोनस की मांग की थी.
इसकी वजह यह है कि छठे वेतन आयोग के अनुसार 7000 का न्यूनतम वेतन हर महीने सभी को दिया जाता था, लेकिन 2016 के बाद न्यूनतम वेतन 18000 रुपए हर महीने निर्धारित किया गया था. इसी के मद्देनजर केंद्रीय मंत्री को पत्र लिखा गया ताकि 18000 रुपए की ही गणना की जाए और सभी कर्मचारियों को उनका हक मिले.
Railway Employees ने की है ये मांग
कर्मचारियों (Railway Employees) का कहना है कि छठे वेतन आयोग के आधार पर बोनस का भुगतान करना हमारे साथ अन्याय है. सातवें वेतन आयोग के अनुसार न्यूनतम वेतन 18000 प्रति माह के आधार पर ही बोनस का भुगतान होना चाहिए ताकि कर्मचारियों को अपनी मेहनत का फल मिलें.
इतना ही नहीं कर्मचारियों (Railway Employees) द्वारा महामारी का जिक्र करते हुए बताया गया कि जब देश में लॉकडाउन लगा था, तो लोग अपने घर में थे. तब भी रेलवे कर्मचारी पूरी मुस्तादी से काम कर रहे थे. इतनी खराब स्थिति में सेवा देने के बाद भी कर्मचारियों को उनके योगदान के अनुरूप बोनस ना मिलना काफी निराशा जनक है .
मिलना चाहिए इतना बोनस
संघ के मुताबिक अगर सातवें वेतन के हिसाब से देखा जाए तो 78 दिनों के वेतन के बराबर रेलवे कर्मचारियों को बोनस मिलना चाहिए. वर्तमान में 7000 महीने के वेतन के साथ 17951 का भुगतान किया जा रहा है और अगर सातवें वेतन के अनुसार भुगतान होता है तो 18000 के वेतन के आधार पर 78 दिनों का बोनस 46159 बनता है
. इस बारे में संघ का कहना है कि सभी रेलवे कर्मचारियों (Railway Employees) के लिए बोनस की गणना सातवें वेतन आयोग के वेतनमानों के अनुसार अगर किया जाता है तो वह दिवाली का त्योहार खुशी से मना सकेंगे.
ALSO READ:सरकार की तरफ से अब मुफ्त में महिलाओं को मिलेंगे पैसे, महिलाओ के लिए शुरू हुई नई योजना