Free LPG Cylinder: दिवाली आने में अभी कुछ वक्त बाकी है. इससे पहले सरकार ने अब आम आदमी को एक बहुत बड़ा तोहफा दिया है जिससे लोगों में खुशी की लहर दौड़ गई है.

इस वक्त देखा जाए तो लगभग हर घर में महिलाए एलपीजी सिलेंडर का इस्तेमाल कर रही है जहां उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने अब इन महिलाओं को एक बहुत बड़ी राहत दी है और यह घोषणा की गई है कि उत्तर प्रदेश के 1.85 करोड़ लाभार्थियों को मुफ्त में एलपीजी सिलेंडर (Free LPG Cylinder) दिया जाएगा.

दिवाली से पहले लाभार्थियों को मुफ्त सिलेंडर उपलब्ध कराया जाएगा जिसके लिए योगी आदित्यनाथ द्वारा घोषणा की जा चुकी है.

लोगों को मिलेगा ये लाभ

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा यह बताया गया है कि दिवाली के मौके पर प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत सभी लाभार्थियों को मुफ्त एलपीजी गैस सिलेंडर (Free LPG Cylinder) वितरित किया जाएगा और इससे पहले ही इससे जुड़ी सारी औपचारिकताएं पूरी कर ली जाएगी, ताकि दिवाली से पहले सभी लाभार्थियों के घर में रसोई गैस सिलेंडर उपलब्ध हो.

आपको बता दें कि प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत एलपीजी सिलेंडर पर सरकार ₹300 की सब्सिडी दे रही है यानी कि बाकी के बचे पैसे हैं, वह राज्य सरकार देगी.

पहले भी कर चुकी है ऐलान

यह कोई पहली बार नहीं है. त्योहारों के मौके पर योगी आदित्यनाथ हमेशा इस तरह की घोषणा करते रहते हैं. इससे पहले यह देखा गया था कि योगी आदित्यनाथ ने 85 लाख महिला लाभार्थियों को निशुल्क एलपीजी सिलेंडर (Free LPG Cylinder) दिया और होली के दौरान भी एक-एक रसोई गैस सिलेंडर महिलाओं को मुफ्त में दिया गया था जहां त्योहार से पहले सरकार द्वारा इस तरह की घोषणा हमेशा आम जनता के लिए कल्याणकारी साबित होती है.

आपको बता दे कि प्रधानमंत्री उज्जवला के जो भी लाभार्थी है उन्हें सबसे पहले एलपीजी सिलेंडर लेना होगा. बाद में सरकार द्वारा उनके खाते में सब्सिडी की राशि भेज दी जाएगी. हालांकि इसके लिए यह जरूरी है कि आपका बैंक अकाउंट आधार कार्ड से लिंक हो.

ALSO READ: Farmer Loan: किसनो के लिए आई खुशखबरी, सरकार ने माफ किया लोन, लिस्ट में चेक करें अपना नाम