म्यूचुअल फंड SIP : देश में जीतने भी आम आदमी है सभी को लगता है कि अमीर बनना एक कठिन काम है लेकिन ऐसा बिल्कुल भी अगर आप चाहे तो कुछ ही सालों में करोड़पति बन सकते है. लेकिन इसके लिए आपको पहले निवेश होगा.
निवेश करने से यह मतलब भी नहीं है की आपको लाख रुपये का निवेश करना होगा आप केवल 1 हजार रुपये प्रति माह निवेश करके भी 1 करोड़ रुपये का फंड बना सकते है तो आइए आपको इसके बारे में पूरी जानकारी देते हैं.
म्यूचुअल फंड SIP में करना होगा निवेश :
आप बस इस बात का अनुमान लगाई कि अगर आप हर महीने मात्र 10 हजार रुपये ही कमा रहे है और उसमें से 1 हजार रुपये की SIP करते है तो आपका कुछ भी नहीं जाएगा. लेकिन अगर आप ऐसा कुछ सालों के लिए ऐसा ही करते है तो आपका जाएगा तो कुछ नहीं लेकिन आप 1 करोड़ रुपये के मालिक बन सकते हैं.
कम समय में 1 बनाने के लिए अपनाएं SIP की यह ट्रिक :
अगर आप हर महीने 1 हजार रुपये की SIP करे है तो इसमें आपको कुछ ज्यादा समय लग सकता है 1 करोड़ रुपये का फंड बनाने के लिए लेकिन अगर आप एनुअल स्टेप-अप को फॉलो करते है तो इसमें ज्यादा समय नहीं लगने वाला है.
इसके लिए बस आपको यह करना होगा कि हर साल आपको निवेश करने वाली राशि को ज्यादा नहीं बस 10 प्रतिशत बढ़ा देना होगा. यानी कि इस हिसाब से आप पहले साल में 1 हजार रुपये की SIP करेंगे दूसरे साल 1 हजार 100 रुपये वही तीसरे साल 1 हजार 210 रुपये की SIP करेंगे. इसमें आपको पता भी नहीं चलेगा और आपका काम भी होता रहेगा.
1 करोड़ कमाने में लगेगा इतना समय :
मान लिजिए की SIP में आपको 12 प्रतिशत का रिटर्न मिलता है. जिमसें आप हर महीने 1 हजार की SIP करते है उसमें हर साल 10 प्रतिशत राशि बढ़ा देते हैं. समय सीमा समाप्त होने के बाद 12 प्रतिशत का रिटर्न मिला है. तो इस हिसाब से आप लगभग 30 साल के लिए ऐसा करते है तो आप 30 साल में लगभग 24 लाख 13 हजार रुपये का निवेश कर देंगे और आपको पता भी नहीं चलेगा.
इसके अलावा 30 साल बाद आपको 12 प्रतिशत ब्याज दर के हिसाब से 80 लाख 98 हजार रुपये का ब्याज मिलेगा यानी की आपके पास कुल 1 करोड़ 5 लाख रुपये होंगे. इस तरह आपको 1 करोड़ रुपये भी मिल जाएंगे और आपको पता भी नहीं चलेगा. लेकिन SIP करते समय आपको इस बात का खास ध्यान देना होगा की शुरुआत आपको 1 हजार रुपये से ही करनी है.
ये भी पढ़े :- Flipkart की सेल में AC और TV पर मिल रहा बंपर डिस्काउंट, Split AC पर मिल रही है 54% की छूट