Mutual Funds SIP : आज की बड़ती हुई मंहगाई को देखते हुए हर कोई अपने परिवार को अच्छे से चलाने के लिए ज्यादा से ज्यादा पैसे कमाने की कोशिश में लगा रहा है जिससे वह अपने घर के खर्चों को सही से चला सके लेकिन खर्चें के साथ पैसों की बचत करना भी काफी ज्यादा जरुरी होता है.
जिसके लिए कई सारे लोग निवेश का सहारा लेते है लेकिन लोगों को यह नही पता होता कि वह कहां पर निवेश करें जिससे उनकों ज्यादा से ज्यादा लाभ मिल सकें. तो अगर आप भी अपने पैसों की बचत करना चाहते है तो इसके लिए सबसे अच्छा विकल्प है म्यूचुअल फंड SIP .
क्या है म्यूचुअल फंड SIP में निवेश :
जैसे-जैसे समय बढ़ता जा रहा है वैसे लोगों के बीच में एसआईपी काफी ज्यादा लोकप्रिय होती चली जा रही है. जानकारी के लिए बता दें कि अगर आप कम पैसे कमाते है और उससे बचाना भी चाहते है तो आप म्यूचुअल फंड में निवेश करके अपने पैसे को तो सुरक्षित रख ही सकते है इसी के साथ ही समय आने पर आप उससे काफी अच्छा रिटर्न भी ले सकते है.
यानी की अगर आप इस एक लंबे समय तक अपने पैसे का निवेश करते है तो यह आपको करोड़ों रुपये का मालिक बना सकी है. इसी के साथ ही इसमें निवेश की सबसे ज्यादा खास बता यह है कि बता यह ह कि इसमें आपक मात्र 250 रुपये महीने से ही निवेश कि प्रक्रिया को शुरु कर सकते है. जिसे कमाने में ज्यादा समय नही लगेगा आप न ही किसी प्रकार की आपको टेंशन होगी.
इतने साल के लिए 2 हजार कि SIP करके बन सकते है मालामाल :
अगर आप हर महीने 10 हजार रुपये कमाते है और उसमें से 2 हजार रुपये की SIP कर देते है तो इससे भी आप लखपति बन सकते है. बता दें कि इस स्कीम में आपको 12 से लेकर 15 % तक का रिटर्न दिया जाता है. तो इस हिसाब से अगर आप अपनी सैलरी से हर महीने 35 वर्ष तक 2 हजार रुपये की SIP करते है तो आप 35 साल बाद करोड़ो रुपये के मालिक हो सकते है.
35 साल का पूरा कैलकुलेशन :
एक हिंट के लिए मान लिजिए की आप हर महीने 2 हजार रुपये की एसआईपी 35 साल के लिए करते है तो आप 35 साल में लगभग 8 लाख 40 हजार रुपये का निवेश करेंगे. जिसके बाद आगर आपको 12% के हिसाब से रिटर्न दिया जाएगा तो इसमें आपको 1 करोड़ 1 लाख 81 हजार 662 रुपये का लाख प्राप्त होगा. इस हिसाब से 35 साल बाद आपको 1 करोड़ 10 लाख 21 हजार 662 रुपये पूरे मिलेंगे.
ये भी पढ़े :- 1 या 2 नहीं बल्कि पूरी 5 तरह की होती है SIP, इंवेस्ट करने से पहले जान लें कौन सी आपके लिए बेस्ट