कई बार ऐसा होता है कि हम जॉगिंग आदि पर जाते समय बिना जेब वाली लोवर पहन लेते हैं । अगर वापसी में कुछ सामान लेना है तो पैसे Mobile Cover में ही रख लेते हैं या कई बार जिम आदि जाते समय में हाथ में केवल मोबाइल लेकर चले जाते हैं और पर्स घर पर ही छोड़ देते हैं और कुछ रुपए Mobile Cover में रख लेते हैं।

खात तौर पर महिलाएं ऐसा ज्यादा करती है क्योंकि महिलाएं फोन अक्सर हाथ में ही रखती हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं ऐसा करने से कितना नुकसान हो सकता है। ये दिखने में जितने छोटी सी चीजा है उतनी है खतरनाक है। क्योंकि ऐसा करने से आपका मोबइल फट सकता है।

Mobile Cover में क्या हो सकता है नुकसान

यह तो सभी जानते हैं कि लगातार इस्तेमाल, गेमिंग या चार्जिंग के दौरान डिवाइस गर्म हो जाती है। लेकिन जब आप Cover में कोई कागज, नोट या प्लास्टिक रखते हैं तो यह गर्मी को और भी बढ़ा देता है। इससे मोबाइल के अंदर का तापमान सामान्य से कहीं ज्यादा बढ़ सकता है।

अगर फोन की बैटरी ज्यादा गर्म हो जाए तो ब्लास्ट होने का खतरा बढ़ जाता है। कई मामलों में देखा गया है कि ज्यादा गर्म होने की वजह से मोबाइल ब्लास्ट हो गया है और यूजर घायल भी हुए हैं।

होगा बड़ा नुकसान

सोचिए, आपने फोन में सिर्फ एक 10 रुपए का नोट रखा था, लेकिन जब ब्लास्ट हुआ तो फोन के साथ-साथ वह पैसा भी चला गया और जरूरी दस्तावेज भी जलकर राख हो सकते हैं। यानी चंद सेकंड की लापरवाही से हजारों का नुकसान।

चार्जिंग के दौरान सबसे ज्यादा खतरा

अगर आप फोन को चार्ज करते समय इस्तेमाल करते हैं और साथ ही कवर के नीचे कुछ दबाकर रखा है तो खतरा और भी बढ़ जाता है। कई बार मोटा Mobile Cover और उसके अंदर रखी चीजें फोन की गर्मी को बाहर नहीं निकलने देतीं, जिससे गर्मी बढ़ती रहती है और ब्लास्ट होने का खतरा बना रहता है।

नेटवर्क और चार्जिंग पर भी असर Mobile Cover में पैसे या कार्ड रखने से न सिर्फ फोन गर्म होने का खतरा रहता है, बल्कि इससे फोन की सिग्नल पकड़ने की क्षमता पर भी असर पड़ सकता है। साथ ही, वायरलेस चार्जिंग का इस्तेमाल करने वालों के लिए यह बड़ी बाधा बन सकता है।

क्या करें?

Mobile Cover के अंदर कोई भी अतिरिक्त चीज न रखें साथ ही चार्जिंग के दौरान फोन का इस्तेमाल करने से बचें। मोटा कवर न लगाएं क्योकि यह गर्मी को बाहर निकलने नहीं देगा। अगर आप वायरलेस चार्जिंग का इस्तेमाल करते हैं तो कवर और उसमें रखी चीजों को लेकर सावधान रहें।

Mobile Cover में नोट रखने जैसी छोटी सी आदत कब बड़ा खतरा बन जाए, कोई नहीं जानता। स्मार्टफोन हमारी जिंदगी का अहम हिस्सा बन गया है, इसलिए इसकी सुरक्षा भी उतनी ही जरूरी है। इसलिए जरूरी है कि हम जिन भी चीजों का अपनी लाइफस्टाइ में प्रयोग कर रहे हैं उनमें सावधानी रखें।

यह भी पढ़ेंः-बगैर इंटरनेट ऐसे देख सकते हैं YouTube Video, ये स्टेप्स कर लें फॉलो