साल 2020 में सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए 200 से ज्यादा Chinese apps पर लगे बैन के बाद अब कुछ Apps फिर से Google Play Store और Apple App Store पर वापस आने लगे हैं। हालांकि, इसमें पॉपुलर एप TikTok तो शामिल नहीं है लेकिन करीब 36 Apps की वापसी हुई है।
200 Chinese apps हुए थे बैन
दरअसल, गलवान वैली में भारतीय और चीनी सैनिकों के बीच हुई हिंसक झड़प और सीमा पर बढ़ रहे तनाव को देखते हुए भारत सरकार ने सुरक्षा कारणों का हवाला देकर करीब 200 से ज्यादा Chinese apps को बैन कर दिया था। हालांकि, अब सीमा पर तनाव कम हो रहा है और कूटनीतिक संबंध भी सुधर रहे हैं तो इसके साथ कड़े सुरक्षा नियमों के पालन के बाद कई चाइनीज ऐप्स फिर से Google Play Store और Apple App Store पर वापस दिखाई देने लगे हैं।
कई Chinese apps ने बदले नाम और रूप
भारत सरकार द्वारा बैन किए गए 200 से अधिक चाइनीज ऐप्स में से करीब 36 की भारत में फिर से एंट्री हुई है, उसमें से कई ने अपना नाम तो पहले जैसा रखा लेकिन कई एप्स ने अपना नाम और रूप ही बदल लिया है। इंडिया टुडे फाइंडिंग्स की रिपोर्ट के मुताबिक, 36 एप फिर से Google Play Store और Apple App Store पर दिखाई देने लगे हैं।
इनमें से कई ने अपना नाम तो ओरिजिनल रखा, जबकि कई ने अपने नाम व लोगों बदल लिए हैं। सेगमेंट की बात करें तो Shopping, Entertainment, File Sharing, Content Creation और Gaming Apps की वापसी हुई है।
Chinese apps में इन 36 की हुई वापसी
बैन किए गए चाइनीज ऐप्स में जिनकी वापसी हुई है, उनमें फाइल शेयरिंग एप Xender, स्ट्रीमिंग एप Youku, शॉपिंग एप Taobao और डेटिंग एप Tantan जैसे पॉपुलर एप है। इन सभी को मिलाकर 36 एप की इसी तरह वापसी हुई है। इंडिया टुडे की फाइडिंग्स रिपोर्ट में बताया गया है कि Mango TV बिना किसी बदलाव के वापस आया है लेकिन कई अन्य Apps ने अपने नाम और ओनरशिप डीटेल्स में कई छोटे-मोटे बदलाव किए हैं।
Chinese apps को करना होगा भारतीय कानूनों का पालन
भारत में चाइनीज ऐप्स को सुरक्षा कारणों से ही बैन किया गया था लेकिन अब सुरक्षा के मानकों का कड़ाई से पालन करने के बाद ही इन्हें वापस एंट्री दी गई है। चीनी फैशन एप Shein, Reliance के साथ लाइसेसिंग डील के जरिए ही इंडिया में लौटा है। केंद्रीय वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल ने भी दिसंबर 2024 में यह कहा था कि Shein का डेटा अब इंडिया में ही स्टोर किया जाएगा। इसकी मूल कंपनी को इसका एक्सेस नहीं होगा।
यह भी पढ़ेंः-Meta Brain Typing : आप सोचेंगे और Computer करेगा टाइप, जानिए इस Technology की ABCD